संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपील जकात समाज के नाम ,आईये समाज के विकास में भागीदार बनें

चित्र
👏👏👏👏👏👏 समय निकाल कर जरूर पढ़े अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति से जुड़े सभी स्थाई ओर अस्थाई सदस्यों आपसे हाथ जोड़कर अपील की जाती है की आप इस रमजान के पवित्र महीने में अपनी कौम मोयला , मूसला ' कुम्हार मुस्लिम ' सुमरा जाति के सभी भाइयों के लिये दुआ की दरखास्त है - या परवरदिगार , या अल्लाह , या रब्बना , या रहीम , या सूबान , या जलजलालेवलइकराम या सारे जँहा के मालिक मेरे कौम पर रहम फरमा 👏जो मेरे समाज में बीमार है और हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर है , उनको शिफाअता फरमा । 👏आप सभी भाइयों से अपील है की आप उन भाइयों के लिये दुआ करें जो पिछले दो साल से समाज के गरीब , विधवाओं , गम्भीर बीमरियों से पीड़ित , आपदाओं से पीड़ित समाज के भाइयों की मदद कर रहे है । 👏या अल्लाह जो समाज के भाई लगातर इमदाद देकर मदद कर रहे है , उनके रोज़गार में दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत दे । 👏मोयला समाज में बहुत ऐसे भाई है जो बेकसूर है लेकिन जैल में किसी साज़िश के तहद बंद है , आप सभी से दरखास्त है जब भी समय मिले आप उनकी रिहाई के लिये दुआ करें । 👏हमारी मोयला , मूसला , कुम्हार मुस्लिम , सुमरा समाज में बहुत ...

आओ बात करते है ज़कात की

चित्र
*आओ बात करते है ज़कात की* *आज हम जिस कौम को भी देखें, आज अपनी कौम के लिए,अपने कौम की तालीम के लिए बहुत कुछ कर रही है, तो क्या हम भी ऐसा नहीं कर सकते? कर सकते है, तो आखिर कैसे करे अपनी कौम की तरक़्क़ी के लिए काम......, हम हर रोज अपनी मेहनत से कमाते है और जब माहे रमजान आता है तो अपने बुजुर्गों के नाम पर ज़कात देते है कि उनको मगफिरत मिले,* *क्या हमने कभी सोचा है कि वो शख्श जिनको हमने अपनी मेहनत की कमाई दी है, जिसको हम जकात कहते है उसने कहाँ खर्च की है, नहीं न........, अब हम अगर चाहे तो अपनी कौम को आगे लाने और उनको भविष्य बनाने के लिए अपनी ही कौम का पैसा अपनी ही आने वाली पीढ़ी पर तालीम,व तरक़्क़ी ,तिजारत के लिए दे तो हमारी कौम जरूर आगे बढ़ेगी, बस हमे सिर्फ एक काम करना है और वो है अपनी कौम को तालीम हासिल करवाना,* *आओ इस रंजन से इरादा कर ले* *अपनी जकात अखिल भारतीय मोयला समाज को ही दे* *ताकि अपनी ज़कात अपने ही कौम की भलाई के लिए काम आये* *गुज़ारिश..... बाबूखान घड़ोई* Abmsss

अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

चित्र
*_*👏👏अपील 👏👏 जनाब आपको हाथ जोड़ कर अपील की जाती है की --- (1)अबकी बार अपनी ज़कात अपनी ही कौम मोयला जाति के उन भाइयों के लिये निकाले , जो भाई बहुत ही गरीब है और वो बहुत ही क्रिटिकल(खतरनाक ) और क्रॉनिक बीमारी जैसे-- 👏केन्सर बीमारी (केन्सर बीमारी की फर्स्ट या सेकेंड स्टेज है और इलाज सम्भव है लेकिन आर्थिक स्थति खराब होने की वजह से इलाज नहीं करा सकते है । 👏cardiac बीमारी (दिल की बीमारी से पीड़ित )दिल में छेद है , वाल्व चेन्ज करवाना है , लेकिन घर की दयनीय स्थति की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते है । 👏neurology or neurosurgery (रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम है , लकवा हो गया है , ब्रैन में ट्यूमर है जिनका इलाज पॉसिबल है , लेकिन आप भाइयों की मदद की जरूरत है । psychiatric patients (जो मानसिक रोगी है , जिनको अगर उचित ट्रीटमेंट मिले तो वो ठीक हो सकते है , लेकिन इलाज के अभाव में वो जंजीरों में बंधे है , आप ही ऐसे मरीजों की मदद कर सकते हो इसके अलावा और बहुत सारी ऐसी बीमारी जिनका इलाज सम्भव है, लेकिन घर की आर्थिक स्थति खराब होने की वजह से वो अपना इलाज नहीं करा पाते है । 👏वो भाई जो ब...