अपील जकात समाज के नाम ,आईये समाज के विकास में भागीदार बनें

👏👏👏👏👏👏 समय निकाल कर जरूर पढ़े अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति से जुड़े सभी स्थाई ओर अस्थाई सदस्यों आपसे हाथ जोड़कर अपील की जाती है की आप इस रमजान के पवित्र महीने में अपनी कौम मोयला , मूसला ' कुम्हार मुस्लिम ' सुमरा जाति के सभी भाइयों के लिये दुआ की दरखास्त है - या परवरदिगार , या अल्लाह , या रब्बना , या रहीम , या सूबान , या जलजलालेवलइकराम या सारे जँहा के मालिक मेरे कौम पर रहम फरमा 👏जो मेरे समाज में बीमार है और हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर है , उनको शिफाअता फरमा । 👏आप सभी भाइयों से अपील है की आप उन भाइयों के लिये दुआ करें जो पिछले दो साल से समाज के गरीब , विधवाओं , गम्भीर बीमरियों से पीड़ित , आपदाओं से पीड़ित समाज के भाइयों की मदद कर रहे है । 👏या अल्लाह जो समाज के भाई लगातर इमदाद देकर मदद कर रहे है , उनके रोज़गार में दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत दे । 👏मोयला समाज में बहुत ऐसे भाई है जो बेकसूर है लेकिन जैल में किसी साज़िश के तहद बंद है , आप सभी से दरखास्त है जब भी समय मिले आप उनकी रिहाई के लिये दुआ करें । 👏हमारी मोयला , मूसला , कुम्हार मुस्लिम , सुमरा समाज में बहुत ...