अपील जकात समाज के नाम ,आईये समाज के विकास में भागीदार बनें


👏👏👏👏👏👏 समय निकाल कर जरूर पढ़े अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति से जुड़े सभी स्थाई ओर अस्थाई सदस्यों आपसे हाथ जोड़कर अपील की जाती है की आप इस रमजान के पवित्र महीने में अपनी कौम मोयला , मूसला ' कुम्हार मुस्लिम ' सुमरा जाति के सभी भाइयों के लिये दुआ की दरखास्त है - या परवरदिगार , या अल्लाह , या रब्बना , या रहीम , या सूबान , या जलजलालेवलइकराम या सारे जँहा के मालिक मेरे कौम पर रहम फरमा 👏जो मेरे समाज में बीमार है और हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर है , उनको शिफाअता फरमा । 👏आप सभी भाइयों से अपील है की आप उन भाइयों के लिये दुआ करें जो पिछले दो साल से समाज के गरीब , विधवाओं , गम्भीर बीमरियों से पीड़ित , आपदाओं से पीड़ित समाज के भाइयों की मदद कर रहे है । 👏या अल्लाह जो समाज के भाई लगातर इमदाद देकर मदद कर रहे है , उनके रोज़गार में दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत दे । 👏मोयला समाज में बहुत ऐसे भाई है जो बेकसूर है लेकिन जैल में किसी साज़िश के तहद बंद है , आप सभी से दरखास्त है जब भी समय मिले आप उनकी रिहाई के लिये दुआ करें । 👏हमारी मोयला , मूसला , कुम्हार मुस्लिम , सुमरा समाज में बहुत भाई बेरोजगार है , उनके रोज़गार के लिये दुआ करें । 👏हमारी कौम में बहुत ऐसी बेटियां है , जिनके माँ बाप बहुत गरीब है या नहीं है , उनके रिश्ते नहीं हो रहे है ' या गरीबी की वजह से वो अपनी बेटियों की शादी नहीं करा पा रहे है , आप सभी भाइयों से गुजारिश है की आप ऐसे बहनों के रिश्ते के लिये दुआ करें । 👏हमारी कौम में जो भी व्यापारी है ' चाहे वो किसी भी राज्य में हो गुजरात हो , आंध्रा , देल्ही, बॉम्बे तमिलनाडु , बेंगलूर राजस्थान या किसी भी , उनके व्यापर में बरकत के लिये दुआ की गुजारिश है । 👏हमारी कौम में बहुत सारे पुराने रीतिरिवाज चल रहे है , जो शरियत के सरा सर खिलाफ है , जैसे नुधे चढ़ना ,दहेज लेना ओर देना गाना बजाना , नाशिक ढोल बजाना , तेलावा बैठाना , टीला लगवाना , बारातियों के कलर लगाना ओर बहुत सारे ऐसे ट्रडीशनल है जिनका शरीयत में कोई दूर दूर तक वास्ता नहीं है ,ओर गुनाह है , कुरआन पाक में हुक्म है , ए ईमान वालों !तुम अपने को ओर अपने घर वालों को दोज़ख की आग से बचाओ , जिसका ईंधन आग ओर पत्थर है (सूरः तहरीम पारा 28) दुआ करें ऐसे रीतिरिवाज समाज से खत्म होवे 👏समाज में बहुत ऐसे भाई है जिनको शुगर की बीमारी , ब्लड प्रेशर की बीमारी , गुर्दे की बीमारी , लीवर की बीमारी , लकवा , मानसिक रोग से पीड़ित , दिल की बीमारी , आंखों में मोतियाबिंद ओर बहुत सारी क्रिटिकल बीमारियों से ग्रसित है , उनकी शिफा के लिये दुआ करें 👏मोयला समाज में बहुत ऐसे भाई है जो बेओलाद है , अल्लाह से दुआ है की उनको इस पाक महीने में नेक और सुन्नत पर चलने वाली ओलाद दे 👏या अल्लाह हम सब तेरे गून्हेगार बंधे है , तेरी नाफरमानी करने वाले है , हम बुरे है लेकिन तू माफ कर दे , हमारे गुनाहों को बक्श दे 👏या अल्लाह हम गुनाहों की मग्फीरत की भीख मांग रहे है , या अल्लाह तेरी रहमत में क्या कमी है , तू हमें माफ कर दे । 👏या खुदा आज हर घर घर में , झगड़े हो रहे है , आज हम समाज में एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुये है , आज हम इतने घमंडी हो गये है , की आगे वाले को कुछ भी नहीं समझते है लेकिन तू हमें माफ कर दे 👏या रहीम तो रहम करने वाला है , तू हमारे समाज में जिनके पास घर नहीं है , उनको घर दे दे , या अल्लाह समाज में बहुत सारे भाई परेशान है , बेचेन है , उनकी परेशानी को दूर कर दे 👏या परवरदिगार मेरे मोयला समाज में बहुत सारे कर्जदार है , और कहीं सालों से कर्ज में दबे हुये है , उनकी मदद कर दे 👏या अल्लाह तो हमारे समाज के हर भाई , बहन को मीठा मीठा मदीना दिखा दे 👏या अल्लाह मेरी समाज में बहुत सारी ऐसे भाई है , जो माँ बाप की नाफ़रमानी करते है , उनको फरमाबंद बना दे , या रब्ब्ना हर दुखःहारे पर रहम फरमा दे 👏या अल्लाह तू हमारी कौम को हिम्मत दे , ताकत दे , और मालामाल फरमा दे , हर भाई की ज़ायज़ तमना को पूरी कर दे 👏हमारे सारे मरीजों पर फज्लो कर्म फरमा दे , उन पर फजलौ रहमत हो , उनको सिफा अता फरमा दे ताकि वो भी रोजा रखे , नमाज पढ़ सके । 👏या अल्लाह हर घर में खुशहाली अता फरमा दे , और तू बेहिसाब जनत में दाखिला दे दे 👏या अल्लाह हमारे समाज में बहुत ऐसे भाई है जिनके रिस्के हलाल में बरकत नहीं है , वो मेहनत बहुत करते है , प्यारे हबीब के सदके से उनके रिस्के हलाल में बरकत दे दे 👏या खुदा समाज में बहुत भाई बेरोजगार है , उनको रोजगार दे दे 👏या अल्लाह हमने जो दुआ लिखी है , उसमें कोई गलती हो तो माफ फरमा दे 👏अखिल भारतीय मोयला समाज से जुड़े सभी भाइयों से गुजारिश है की आप समाज विकास के लिये दुआ करें । Abmsss

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।