समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट का कार्यक्रम और समाजसेवियों की कलम से।।
क्या वाकई में हम बदल गए है ? लेकिन यह तो सच है कि हम बदलने के कगार पर खड़े है।शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ी मानी जाने वाली मोयला कौम का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जिसमे देश के 10 राज्यों से प्रवासी भाई भी जुटे इतनी अनुशासन और शालीनता से सम्पन्न हो गया । इतनी भयंकर गर्मी में लोग अपनी कुर्सियां छोड़ कर उठे नही । कार्यक्रम हॉल खचाखच भर गया है। हालांकि बहुत सो को जगह नही मिल नही पायी।कार्यक्रम में अतिथि ,भामाशाह और विद्यार्थी खुशी के मारे फुले नही समा रहे थे ।कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थायो को बखूबी अंजाम दिया । सभी के गले मे आईडी कार्ड लटक रहे थे ।में खुद भी कन्फ्यूज हु की इतना सिस्टम कैसे क्रिएट हो गया ? मिया मोटन शाह के करम से तकरीबन 500 कार्यक्रमो में संचालन किया होगा लेकिन कल के कार्यक्रम का सिस्टम जिस तरह से फॉलो किया जा रहा था वो तारीफे काबिल था ।मेरी जबान सुबह 9 बजे शुरू हो गयी जो 3 बजे तक चली ,इस 6 घण्टे के अंतराल में न कोई शिकन ,न कोई थकावट महसूस हुई ।हालांकि मुझे इतनी भयंकर गर्मी में दो गिलास पानी ही नसीब हुआ लेकिन अपने लोगो के बीच मे बोलना मेरे हौसले को ओर मजबूत कर रहा था । आजादी के बाद प्रदेश स्तरीय(राजस्थान व गुजरात) का यह प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह मोयला समाज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया ।काफी खुश और स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हु। कलम की ताकत ही सबसे बड़ी ताकत है ।शिक्षा की ज्वाला जलती रहनी चाहिए।अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट को ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए बधाई।
क्या वाकई में हम बदल गए है ? लेकिन यह तो सच है कि हम बदलने के कगार पर खड़े है।शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ी मानी जाने वाली मोयला कौम का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जिसमे देश के 10 राज्यों से प्रवासी भाई भी जुटे इतनी अनुशासन और शालीनता से सम्पन्न हो गया । इतनी भयंकर गर्मी में लोग अपनी कुर्सियां छोड़ कर उठे नही । कार्यक्रम हॉल खचाखच भर गया है। हालांकि बहुत सो को जगह नही मिल नही पायी।कार्यक्रम में अतिथि ,भामाशाह और विद्यार्थी खुशी के मारे फुले नही समा रहे थे ।कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थायो को बखूबी अंजाम दिया । सभी के गले मे आईडी कार्ड लटक रहे थे ।में खुद भी कन्फ्यूज हु की इतना सिस्टम कैसे क्रिएट हो गया ? मिया मोटन शाह के करम से तकरीबन 500 कार्यक्रमो में संचालन किया होगा लेकिन कल के कार्यक्रम का सिस्टम जिस तरह से फॉलो किया जा रहा था वो तारीफे काबिल था ।मेरी जबान सुबह 9 बजे शुरू हो गयी जो 3 बजे तक चली ,इस 6 घण्टे के अंतराल में न कोई शिकन ,न कोई थकावट महसूस हुई ।हालांकि मुझे इतनी भयंकर गर्मी में दो गिलास पानी ही नसीब हुआ लेकिन अपने लोगो के बीच मे बोलना मेरे हौसले को ओर मजबूत कर रहा था । आजादी के बाद प्रदेश स्तरीय(राजस्थान व गुजरात) का यह प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह मोयला समाज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया ।काफी खुश और स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हु। कलम की ताकत ही सबसे बड़ी ताकत है ।शिक्षा की ज्वाला जलती रहनी चाहिए।अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट को ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए बधाई।
/////////////////
हनीफ़ खान तवाव
**मोयला समाज का शानदार प्रोग्राम**
कल दिनांक 30-06-2019के मोयला समाज के प्रोग्राम की हर जगह चर्चा, मैं समाज के ट्रस्टियों, भामासाओ, युवाओं, सभी मौजिज हजरात को बधाई देना चाहूंगा। सभी की मेहनत से प्रोग्राम कामियाब हुआ। इंशाल्लाह हमारे भामाशाह की कुर्बानी जाया नही जाएगी। समाज के कुछ हजरत ऐसे प्रोग्रामो को लेकर इख़्तलाफ़ रखते हैं। मैं उनसे मैं कहना चाहूंगा,कि अपना पुराना इतिहास भी जानना चाहिए,हमारे बुजुर्गों ने अपना जीवन निर्वहन करने, अपना ईमान,जिंदा रखने के लिए क्या क्या, कितनी तकलीफे देखी होगी। आज हम अपना पुष्तैनी धन्दा छोड़ कर हर क्षेत्र में बिजनेसमैन बने हुए। ये खेरियात में थोड़ा ही मिला-! इसके पीछे बड़ा, सघर्ष कर के प्राप्त किया होगा। जैसे -जैसे वक्त बदला हमारी कॉम के युवाओ ने वक्त के साथ अपना पुष्तैनी धन्धा छोड़ नया जॉब शिरू किया, अपने घर छोड़कर भारत के हर राज्य में अपना बिजनेस स्थापित किया। और कामियाब हुए। जो अपना गांव, जिला छोड़ कर बाहरी राज्यों में बिजनेस स्थापित किया, उन्ही लोगों से मेरी मुलाकात हुई। ज्यादातर वही लोग चाहते है कि हमारा समाज कब तक सोता रहेगा, हम बिजनेसमैन बन सकते हैं, तो हमारे समाज की छिपी प्रतिभाऐ क्यों न आई ई एस, आई पी एस, आर ए एस, अफसर, इंजीनियर, पुलिस सेवा में जा सकते है। कब तक हम लकीर के फकीर बने रहेंगे। इन सब मुद्दों को लेकर समाज मे शिक्षा की क्रांति लाने के लिए इतना बड़ा प्रोग्राम रखा गया। आज समाज के मोहलों, गाँवो, में जगह जगह बच्चों को समानित किया जाने को लेकर चर्चा है। इसमें भी बच्चों की शिक्षा में बेदारी आएगी। हर जिमेदार माता पिता अपने बच्चों को समानित करवाना चाहेगा। खुदा के वास्ते जाति, गोत, जमीन, आपसी मन मुटाव,परिवारिक, रिश्तेदारी, के झगड़ों से ऊँचा उठकर समाज हित मे आगे आएं और समाज के बच्चों के भविष्य के खतिर, अपना जैसा ही सहयोग देना चाहो,वो समाज के लिये कुर्बानी से कम नही है। वक्त तेजी से बढ़ रहा है(मेरे निजी विचार, बुरा लगे तो माफ् करना)
फक्त ------ मोहम्मद हनीफ जियन्द जेसिंदर बाडमेर हाल हैड कानिस्टेबल भरस्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर
हनीफ़ खान तवाव
**मोयला समाज का शानदार प्रोग्राम**
कल दिनांक 30-06-2019के मोयला समाज के प्रोग्राम की हर जगह चर्चा, मैं समाज के ट्रस्टियों, भामासाओ, युवाओं, सभी मौजिज हजरात को बधाई देना चाहूंगा। सभी की मेहनत से प्रोग्राम कामियाब हुआ। इंशाल्लाह हमारे भामाशाह की कुर्बानी जाया नही जाएगी। समाज के कुछ हजरत ऐसे प्रोग्रामो को लेकर इख़्तलाफ़ रखते हैं। मैं उनसे मैं कहना चाहूंगा,कि अपना पुराना इतिहास भी जानना चाहिए,हमारे बुजुर्गों ने अपना जीवन निर्वहन करने, अपना ईमान,जिंदा रखने के लिए क्या क्या, कितनी तकलीफे देखी होगी। आज हम अपना पुष्तैनी धन्दा छोड़ कर हर क्षेत्र में बिजनेसमैन बने हुए। ये खेरियात में थोड़ा ही मिला-! इसके पीछे बड़ा, सघर्ष कर के प्राप्त किया होगा। जैसे -जैसे वक्त बदला हमारी कॉम के युवाओ ने वक्त के साथ अपना पुष्तैनी धन्धा छोड़ नया जॉब शिरू किया, अपने घर छोड़कर भारत के हर राज्य में अपना बिजनेस स्थापित किया। और कामियाब हुए। जो अपना गांव, जिला छोड़ कर बाहरी राज्यों में बिजनेस स्थापित किया, उन्ही लोगों से मेरी मुलाकात हुई। ज्यादातर वही लोग चाहते है कि हमारा समाज कब तक सोता रहेगा, हम बिजनेसमैन बन सकते हैं, तो हमारे समाज की छिपी प्रतिभाऐ क्यों न आई ई एस, आई पी एस, आर ए एस, अफसर, इंजीनियर, पुलिस सेवा में जा सकते है। कब तक हम लकीर के फकीर बने रहेंगे। इन सब मुद्दों को लेकर समाज मे शिक्षा की क्रांति लाने के लिए इतना बड़ा प्रोग्राम रखा गया। आज समाज के मोहलों, गाँवो, में जगह जगह बच्चों को समानित किया जाने को लेकर चर्चा है। इसमें भी बच्चों की शिक्षा में बेदारी आएगी। हर जिमेदार माता पिता अपने बच्चों को समानित करवाना चाहेगा। खुदा के वास्ते जाति, गोत, जमीन, आपसी मन मुटाव,परिवारिक, रिश्तेदारी, के झगड़ों से ऊँचा उठकर समाज हित मे आगे आएं और समाज के बच्चों के भविष्य के खतिर, अपना जैसा ही सहयोग देना चाहो,वो समाज के लिये कुर्बानी से कम नही है। वक्त तेजी से बढ़ रहा है(मेरे निजी विचार, बुरा लगे तो माफ् करना)
फक्त ------ मोहम्मद हनीफ जियन्द जेसिंदर बाडमेर हाल हैड कानिस्टेबल भरस्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर
शानदार प्रोग्राम💐💐💐 कल के मोयला समाज के प्रोग्राम की हर जगह चर्चा, मैं समाज के ट्रस्टियों, भामासाओ, युवाओं, सभी मौजिज हजरात को बधाई देना चाहूंगा। सभी की मेहनत से प्रोग्राम कामियाब हुआ। इंशाल्लाह हमारे भामाशाह की कुर्बानी जाया नही जाएगी। समाज के कुछ हजरत ऐसे प्रोग्रामो को लेकर इख़्तलाफ़ रखते हैं। मैं उनसे मैं कहना चाहूंगा,कि अपना पुराना इतिहास भी जानना चाहिए,हमारे बुजुर्गों ने अपना जीवन निर्वहन करने, अपना ईमान,जिंदा रखने के लिए क्या क्या, कितनी तकलीफे देखी होगी। आज हम अपना पुष्तैनी धन्दा छोड़ कर हर क्षेत्र में बिजनेसमैन बने हुए। ये खेरियात में थोड़ा ही मिला-! इसके पीछे बड़ा, सघर्ष कर के प्राप्त किया होगा। जैसे -जैसे वक्त बदला हमारी कॉम के युवाओ ने वक्त के साथ अपना पुष्तैनी धन्धा छोड़ नया जॉब शिरू किया, अपने घर छोड़कर भारत के हर राज्य में अपना बिजनेस स्थापित किया। और कामियाब हुए। जो अपना गांव, जिला छोड़ कर बाहरी राज्यों में बिजनेस स्थापित किया, उन्ही लोगों से मेरी मुलाकात हुई। ज्यादातर वही लोग चाहते है कि हमारा समाज कब सोता रहेगा, हम बिजनेसमैन बन सकते हैं, तो हमारे समाज की छिपी प्रतिभाऐ क्यों न आई ई एस, आई पी एस, आर ए एस, अफसर, इंजीनियर, पुलिस सेवा जा सकते है। कब तक हम लकीर के फकीर बने रहेंगे। इन सब मुद्दों को लेकर समाज मे शिक्षा की क्रांति लाने के लिए इतना बड़ा प्रोग्राम रखा गया। आज समाज के मोहलों, गाँवो, में जगह जगह बच्चों को समानित किया जाने को लेकर चर्चा है। इसमें भी बच्चों की शिक्षा में बेदारी आएगी। हर जिमेदार माता पिता अपने बच्चों को समानित करवाना चाहेगा।
ACB
ACB
💫अस्सलामोअलेयकुम,💫
"अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट" द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन की तहेदिल से मुबारकबाद!
भामाशाहबन्धुओं के आर्थिक सहयोग एवं तमाम ट्रस्टीगणों, कार्यकर्ताओं एवं समस्त समाजबन्धुओं की अथक मेहनत,लग्न,पोजिटिव सोच एवं अनुशासन को बहुत-बहुत सलाम, कि हम इस सम्मान समारोह को चार-चाँद लगाने में सफल भी हुए।
अल्लाह रब्बुल इज्जत का लाख-लाख शुक्र है कि "ABMSSS "द्वारा आयोजित ईस सफल सम्मान समारोह ने विरोधियों को भी "आईना" देखने पर मजबूर कर दिया हैं।
अल्लाह रब्बुल इज्जत "हज़रत मख्दुम मियां मोटंन शाहजी" के सदके तुफैल तमाम बिरादरानें मोयला समाज के दिलों में दिल-खोलकर समाज सेवा करने का जज़्बा अता फरमायें और समाज हित के ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने की तौफीक़-ओ-रफीक़ अता फरमायें ....शुक्रिया!
"अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट" द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन की तहेदिल से मुबारकबाद!
भामाशाहबन्धुओं के आर्थिक सहयोग एवं तमाम ट्रस्टीगणों, कार्यकर्ताओं एवं समस्त समाजबन्धुओं की अथक मेहनत,लग्न,पोजिटिव सोच एवं अनुशासन को बहुत-बहुत सलाम, कि हम इस सम्मान समारोह को चार-चाँद लगाने में सफल भी हुए।
अल्लाह रब्बुल इज्जत का लाख-लाख शुक्र है कि "ABMSSS "द्वारा आयोजित ईस सफल सम्मान समारोह ने विरोधियों को भी "आईना" देखने पर मजबूर कर दिया हैं।
अल्लाह रब्बुल इज्जत "हज़रत मख्दुम मियां मोटंन शाहजी" के सदके तुफैल तमाम बिरादरानें मोयला समाज के दिलों में दिल-खोलकर समाज सेवा करने का जज़्बा अता फरमायें और समाज हित के ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने की तौफीक़-ओ-रफीक़ अता फरमायें ....शुक्रिया!
🌹🌹🌹शुक्रगुजार🌹🌹🌹 अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट सभी भामाशाहओं का बहुत-बहुत शुक्रगुजार है जिन्होंने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ,इसके अलावा ये ट्रस्ट आंध्रा टीम, तेलंगाना टीम, गुजरात टीम, महाराष्ट्र टीम और abmssst के सभी सदस्यों का, मीडिया कर्मियों का और सभी ट्रस्टीयो का बहुत बहुत बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता है कि आपने इस प्रोग्राम को कामयाब करने में अहम भूमिका निभाई।
यह ट्रस्ट उन भाइयों का भी शुक्रिया अदा करता है जो पिछले 25 दिनों से लगातार मेरे साथ जालौर में अपना सब कुछ काम छोड़कर इस काम को अंजाम देने में लगे हुए थे मैं उनका नाम लिखने जाऊंगा तो मेसेज बड़ा हो जायेगा लेकिन उन सभी भाइयों का जिसने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से सपोर्ट किया उसका यह ट्रस्ट हमेशा के लिए आभारी रहेगा🙏🙏
दोस्तों जब इतने बड़े लेवल पर काम करते हैं तो कई बार कुछ चूक एंड गलतियां होती है हो सकता है हमसे भी कहीं गलती हुई हो तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं और हम उस गलती को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे इंशाअल्लाह
आज जिस तरह से सोशल साइट के द्वारा, फोन के द्वारा और मैसेजो के द्वारा प्रोग्राम की सफलता की बधाई आ रही है उससे यह साबित होता है कि अब यह कॉम बहुत ही आगे बढ़ चुकी है अभी कॉम किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है और कॉम जागृत हो चुकी है।
यह ट्रस्ट उन लोगों का भी बहुत शुक्रिया अदा करता है जो ट्रस्ट की बुराइयां करते रहते हैं और
कमियां हमको बताते रहते हैं इससे हमें एक्स्ट्रा एनर्जी मिलती है ।
पत्रिका लिखता है कि 2 घंटे के अंदर 2500000 रुपए इकट्ठे किए मैं कहता हूं कौम के लोग इतने दिलदार है कि देने पर आ जाए तो 2 घंटे में करोड़ों रुपए दे सकता है मैं
यह ट्रस्ट उन सभी भाइयों का पुनः बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने दिन रात एक कर के इस ट्रस्ट को इतनी बुलंदियों पर पहुंचाया है लेकिन अभी हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं जिससे हम सब मिलकर उन चुनौतियों का सामना करना है अभी हमारे शुरुआत है बहुत आगे जाना है सब को लेकर चलना है यही हमारा मकसद है ।हो सकता है आज मैं ट्रस्ट में हू कल रहूं या ना रहूं लेकिन इस ट्रस्ट को जिंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
ट्रस्ट उन 70 लोगों से मैं माफी चाहता है जिनका नाम सम्मान के लिए रखा गया था लेकिन कुछ मेहमान नहीं आने की वजह से और कुछ समय को ध्यान में रखते हुए उनको मंच पर नहीं बुला सके
ट्रस्ट सभी भामाशाह का हमेशा शुक्रगुजार रहेगा जिन्होंने जमीन खरीदने के लिए रुपए बोले हैं और दिए हैं उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता है यह वह लोग हैं जो जिनको वास्तव समाज के प्रति दर्द है यह भामाशाह समाज को आगे ले जाने का बहुत बड़ा काम कर रहे है!!!!
शुक्रिया
तालिब खान खेतलावास| *अखिल भारतीय मोयला समाज*
का प्रतिभा संम्मान समारोह
अल्लाह त आला के करम से बहुत ही कामयाब रहा।
और
बहार से आए हुए हमारे समाज के भाई सब बहुत खुश हुए।
और
आप सब ने खास हमारे गुजरात से आए हुए, समाज के भाइयों का आपने बहुत ही मान, सम्मान रखा।
आप सभी ने इतनी सख्त मेहनत करने के बाद भी
आपने ना सिर्फ राजस्थान का बल के हर जगह आपने (राजस्थान - गुजरात) का साथ साथ बयान (जिक्र) करते रहे।
यह ट्रस्ट उन भाइयों का भी शुक्रिया अदा करता है जो पिछले 25 दिनों से लगातार मेरे साथ जालौर में अपना सब कुछ काम छोड़कर इस काम को अंजाम देने में लगे हुए थे मैं उनका नाम लिखने जाऊंगा तो मेसेज बड़ा हो जायेगा लेकिन उन सभी भाइयों का जिसने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से सपोर्ट किया उसका यह ट्रस्ट हमेशा के लिए आभारी रहेगा🙏🙏
दोस्तों जब इतने बड़े लेवल पर काम करते हैं तो कई बार कुछ चूक एंड गलतियां होती है हो सकता है हमसे भी कहीं गलती हुई हो तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं और हम उस गलती को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे इंशाअल्लाह
आज जिस तरह से सोशल साइट के द्वारा, फोन के द्वारा और मैसेजो के द्वारा प्रोग्राम की सफलता की बधाई आ रही है उससे यह साबित होता है कि अब यह कॉम बहुत ही आगे बढ़ चुकी है अभी कॉम किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है और कॉम जागृत हो चुकी है।
यह ट्रस्ट उन लोगों का भी बहुत शुक्रिया अदा करता है जो ट्रस्ट की बुराइयां करते रहते हैं और
कमियां हमको बताते रहते हैं इससे हमें एक्स्ट्रा एनर्जी मिलती है ।
पत्रिका लिखता है कि 2 घंटे के अंदर 2500000 रुपए इकट्ठे किए मैं कहता हूं कौम के लोग इतने दिलदार है कि देने पर आ जाए तो 2 घंटे में करोड़ों रुपए दे सकता है मैं
यह ट्रस्ट उन सभी भाइयों का पुनः बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने दिन रात एक कर के इस ट्रस्ट को इतनी बुलंदियों पर पहुंचाया है लेकिन अभी हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं जिससे हम सब मिलकर उन चुनौतियों का सामना करना है अभी हमारे शुरुआत है बहुत आगे जाना है सब को लेकर चलना है यही हमारा मकसद है ।हो सकता है आज मैं ट्रस्ट में हू कल रहूं या ना रहूं लेकिन इस ट्रस्ट को जिंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
ट्रस्ट उन 70 लोगों से मैं माफी चाहता है जिनका नाम सम्मान के लिए रखा गया था लेकिन कुछ मेहमान नहीं आने की वजह से और कुछ समय को ध्यान में रखते हुए उनको मंच पर नहीं बुला सके
ट्रस्ट सभी भामाशाह का हमेशा शुक्रगुजार रहेगा जिन्होंने जमीन खरीदने के लिए रुपए बोले हैं और दिए हैं उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता है यह वह लोग हैं जो जिनको वास्तव समाज के प्रति दर्द है यह भामाशाह समाज को आगे ले जाने का बहुत बड़ा काम कर रहे है!!!!
शुक्रिया
तालिब खान खेतलावास| *अखिल भारतीय मोयला समाज*
का प्रतिभा संम्मान समारोह
अल्लाह त आला के करम से बहुत ही कामयाब रहा।
और
बहार से आए हुए हमारे समाज के भाई सब बहुत खुश हुए।
और
आप सब ने खास हमारे गुजरात से आए हुए, समाज के भाइयों का आपने बहुत ही मान, सम्मान रखा।
आप सभी ने इतनी सख्त मेहनत करने के बाद भी
आपने ना सिर्फ राजस्थान का बल के हर जगह आपने (राजस्थान - गुजरात) का साथ साथ बयान (जिक्र) करते रहे।
इसीलिए हमारे गुजरात से आने वाले हर भाई के दिल में बहुत खुशी हुई।
इसके लिए पूरे
मुसला युवा कमेटी गुजरात
और से
आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।
🌹 मुसला युवा कमेटी गुजरात🌹
असकर भाई घाणा
मुसला युवा कमेटी गुजरात
और से
आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।
🌹 मुसला युवा कमेटी गुजरात🌹
असकर भाई घाणा
अल्लाह प्रोग्राम इतना कामयाब रहा उसकी कोई सीमा नहीं जनाब तालिब खान साहब ने तो पूरी समाज के अंदर एक मिसाल कायम कर दी मंच संचालन मोहम्मद हनीफ साहब ने तो एक शानदार ताकतवर मंच संचालन करके समाज के लिए नया इंकलाब पैदा कर दिया आज सुबह-सुबह मेरे पास लोगों के फोन आए उन्होंने पूछा प्रोग्राम कैसा रहा मैंने कहा आज से 200 साल पीछे मुड़कर देखते हैं उन तमाम प्रोग्राम को इकट्ठा किया जाए तब भी कल के प्रोग्राम का जवाब नहीं मिल सकता।।
ट्रस्ट के तत्वावधान में ऐतिहासिक आल इंडिया प्रतिभा सम्मान समारोह बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं का आभार
जालोर की सर जमीन पर कल जिस तरह ऐतिहासिक ऑल इंडिया प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ और समाज की प्रतिभाएं जिस तरह निखर कर आगे आईं साथ ही जिस तरह समाज के भामाशाहों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी और से सहयोग और समय का भोग दिया साथ ही समाज के वो सभी समाज बंधुओं का विशेष आभार जिन्होंने अपनी ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके सफल बनाने में सहयोग किया साथ ही जिस तरह कल जमीन के लिए आगे आए चन्दा देने में आगे आए उन सभी भामाशाह का आभार जिस तरह अपनी ओर से सहयोग मिला वो काबिले तारीफ है साथ ही सभी ट्रस्ट के सदस्यों का भी विशेष आभार जिन्होंने मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया
ट्रस्ट के तत्वावधान में ऐतिहासिक आल इंडिया प्रतिभा सम्मान समारोह बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं का आभार
जालोर की सर जमीन पर कल जिस तरह ऐतिहासिक ऑल इंडिया प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ और समाज की प्रतिभाएं जिस तरह निखर कर आगे आईं साथ ही जिस तरह समाज के भामाशाहों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी और से सहयोग और समय का भोग दिया साथ ही समाज के वो सभी समाज बंधुओं का विशेष आभार जिन्होंने अपनी ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके सफल बनाने में सहयोग किया साथ ही जिस तरह कल जमीन के लिए आगे आए चन्दा देने में आगे आए उन सभी भामाशाह का आभार जिस तरह अपनी ओर से सहयोग मिला वो काबिले तारीफ है साथ ही सभी ट्रस्ट के सदस्यों का भी विशेष आभार जिन्होंने मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया
✍✍✍
अखिल भारतीय मोयला समाज समिति
अखिल भारतीय मोयला समाज समिति
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें