*अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट* *प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की फाईनल(मेरिट) लिस्ट जारी* *ईस लिस्ट में वेरिफाइड व योग्य अभ्यर्थियो को ही शामिल किया गया है* *जिसका लिस्ट में नाम नही आया है उसका फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है । उनको रिजेक्ट का कारण बता दिया जायेगा।* *जिस अभ्यर्थी के सामने अंतिम कॉलम में pending लिखा हुआ है उसका फार्म अभी तक अप्रुवल(स्वीकार) नही किया गया।* *नोट:- लिस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियो को समारोह में ऑरीजनल डॉक्युमेंट पेश करने पर ही सम्मानित किया जायेगा।* *किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निम्न को WhatsApp कर सकते है।* *नसीर खान जे* 9664204749
संदेश
जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
ट्रस्ट" निरन्तर प्रगति की राह पर अग्रसर ... "
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अस्लामोअलेयकुम, "खुद़ी को कर बुल़ंद इत़ना के हऱ तक़दीर से पहले, खुद़ा बन्द़े से खुद़ पूछे बता तेरी रज़ा क्या है " "अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट" निरन्तर प्रगति की राह पर अग्रसर ... "अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट" के बैनर तले आयोजित होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह अपनी कौम के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनियुक्त एवं प्रमोटेड़ सरकारी कर्मचारियों एवं समाज के प्रति पोजिटिव सोच रखने वाले समाजबन्धुओ में नई ऊर्जा का संचार करेगा और आने वाले समय में उनको नीत-नई बुलंदियों की और अग्रसर करेगा और जो लोग अपनी समाज को नीचे नज़रिये से देखते हैं उनके लिए भी एक सीख साबित होगा। "कौन कहता है कि आसमान में सुराख़ नहीं होता, एक पत्थर तो तबिय़त से उछालों यारों" ख़ासकर इस आयोजन के और भी बेहतरीन परिणाम आने वाले समय में हम सबके सामने होंगे और उनमें समाज की और भी कई छुपी हुईं प्रतिभाएँ निखर कर सामने आएंगी और अपनी कलम के जलवो से समाज को जलवाअफ़रोज करवाएगी ...! विशेष- दिन-रात समाजहित में तन-मन एवं धन से सहयोग...
प्रतिभागियो को दिया जायेगा चाँदी का सिक्का,आवेदन की अंतिम दिनांक 20 जून
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

🌻🌻 अखिल भारतीय मोयला सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 30 जून को जालोर में किया जाएगा ।प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किये है। सेवा समिति ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में 10th,12th बोर्ड परीक्षा, डिग्री कोर्सेज व डिप्लोमा कोर्सेज वाले भाग ले सकते है ।छात्र वर्ग में 70% या उससे अधिक अंक व छात्रा वर्ग में 60% या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते है। भारत सरकार/राज्य सरकार में नवनियुक्त कर्मचारी या जिसका प्रमोशन हुआ है वो आवेदन कर सकते है। वो ही आवेदन के पात्र होंगे जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अंतिम कक्षा उतीर्ण कि हो। एवम उसका फाईनल रिजल्ट घोषित हो चुका हो। तथा कर्मचारी वर्ग में जिसको 2019 में सरकारी नौकरी/प्रमोशन मिला हो। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20जून है। आवेदन सिर्फ ऑनलाईन मोड में ही स्वीकार किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र,मोमेण्टो व चाँदी का सिक्का देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभाओ की मोटिवेट करने के लिए वक्ता अपना वक्तव्य भी देगें। इसके साथ मोयला समाज स्नेह मिलन स...