ट्रस्ट" निरन्तर प्रगति की राह पर अग्रसर ... "

अस्लामोअलेयकुम,
"खुद़ी को कर बुल़ंद इत़ना के हऱ तक़दीर से पहले,
खुद़ा बन्द़े से खुद़ पूछे बता तेरी रज़ा क्या है "
      "अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट" निरन्तर प्रगति की राह पर अग्रसर ...
      "अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट" के बैनर तले आयोजित होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह अपनी कौम के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनियुक्त एवं प्रमोटेड़ सरकारी कर्मचारियों एवं समाज के प्रति पोजिटिव सोच रखने वाले समाजबन्धुओ में नई ऊर्जा का संचार करेगा और आने वाले समय में उनको नीत-नई बुलंदियों की और अग्रसर करेगा और जो लोग अपनी समाज को नीचे नज़रिये से देखते हैं उनके लिए भी एक सीख साबित होगा।
"कौन कहता है कि आसमान में सुराख़ नहीं होता,
एक पत्थर तो तबिय़त से उछालों यारों"
    ख़ासकर इस आयोजन के और भी बेहतरीन परिणाम आने वाले समय में हम सबके सामने होंगे और उनमें समाज की और भी कई छुपी हुईं प्रतिभाएँ निखर कर  सामने आएंगी और अपनी कलम के जलवो से समाज को जलवाअफ़रोज करवाएगी ...!
    विशेष- दिन-रात समाजहित में तन-मन एवं धन से सहयोग देने वाले वरिष्ठ और समाज के प्रति जागरूक रहने वाले सभी भाईयों और गनाय़त बन्धुओं का तहेदिल से बहुत-बहुत शुक्रिया ...!
  "अल्लाह रब्बुल़ इज्ज़त 'बुज़ुर्गाने- दीन' के सदक़े तुफैल आने वाले समय में तमाम़ बिराद़राने मोयला समाज को और भी अधिक तरक्की से नवाज़े और तमाम हजरात की नेक़ और दिली तमन्नाओं को पूरा फरमायें ... शुक्रिया ।।
✒✒ नजीरखां खानपुर ✒✒

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।