संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।

चित्र
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट का कार्यक्रम और समाजसेवियों की कलम से।। क्या वाकई में हम बदल गए है ? लेकिन यह तो सच है कि हम बदलने के कगार पर खड़े है।शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ी मानी जाने वाली मोयला कौम का प्रदेश   स्तरीय कार्यक्रम जिसमे देश के 10 राज्यों से प्रवासी भाई भी जुटे  इतनी अनुशासन और शालीनता से सम्पन्न हो गया । इतनी भयंकर गर्मी में लोग अपनी कुर्सियां छोड़ कर उठे नही । कार्यक्रम हॉल खचाखच भर गया है। हालांकि बहुत सो को जगह नही मिल नही  पायी।कार्यक्रम में अतिथि ,भामाशाह और विद्यार्थी खुशी के मारे फुले नही समा रहे थे ।कार्यकर्ताओ  ने व्यवस्थायो को बखूबी अंजाम दिया । सभी के गले मे आईडी कार्ड लटक रहे थे ।में खुद भी कन्फ्यूज हु की इतना  सिस्टम कैसे क्रिएट हो गया ? मिया मोटन शाह के करम से तकरीबन 500 कार्यक्रमो में संचालन किया होगा लेकिन कल के कार्यक्रम का सिस्टम जिस तरह से फॉलो किया जा रहा था वो तारीफे काबिल था ।मेरी जबान सुबह 9 बजे शुरू हो गयी जो 3 बजे तक चली ,इस 6 घण्टे के अंतराल में न कोई शिकन ,न कोई थकावट महसूस हुई ।हालांकि मुझे इतनी भयंकर...