जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

: ✍✍सूचना✍✍ अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति की ओर से विराट महासम्मेलन की की तैयारी जिसका कुछ उद्देश्य ____ ''जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है "" !!जिस कॉम का कोई प्रदेश लेवल या नेशनल लेवल पर लीडर नही होता है उस कॉम की कोई सुनवाई नही होती!! ##जिस कॉम को अपनी ताकत का अंदाज़ा नही होता है, वो कॉम खतरे में होती है 🙏🙏🙏🙏 ।साहब कब अपनी ताकत को पहचानोगे? कब तक ये दूसरी कॉम के लोगो से सुनते रहोंगे की मोयला कॉम के लोग तो मेरे कब्जे मे? कब तक? कब तक? मेरे अखिल भारतीय मोयला समाज से जुड़े लगभग 5000साथियों और लगभग 800गाँवो से जुड़े मेरे गिनायतो देश का हर दिंन वातावरण बदल रहा हैं !!हिंदुस्तान मे मोयला कॉम के कहलाने वालो!! !!न सम्भलोंगे तो मिट जाओंगे!! !!न समझोंगे तो मिट जाओंगे!! !!आपकी बर्बादियों के चर्चे है आसमानों मे!! !!तुम्हारी दास्तां तक नही मिलेगी दास्तानों मे!! दोस्तो मेरे पिताजी कहते थे की मोयला कॉम के लोगो को समझाना और ऊंट को रेल मे चढ़ाना बहुत मुश्किल काम है, हम लोग किसी की भी नहीं सुनते और बाहर के लोग हमारे...