मोयला समाज में हो रहा है तेजी से सुधार

इमदाद देने  वाले समाज के सभी भाइयों का बहुत बहुत शुक्रिया
साहब दो दिन में समाज के भामाशाहों की इतनी लंबी लिस्ट बनना अपने आप मे  किसी भी  कौम के लिए बहुत बड़ी बात है ।
लिस्ट लगातार बढ़ रही हैं, हर जिले   से हर गाँव से इमदाद आ रही है ।

ये वो ही    कौम है   जिनके बारे में कुछ लोग कहते थे कि मोयला   कौम के  लोग पैसे नही देते है ।
मैं इस प्लेटफॉर्म के द्वारा ऐसे लोगो को कहना चाहता हु की जो आज जालोर ,पाली ,सिरोही ,बाड़मेर गुजरात मे मदरसे या मस्जिदे बन रही है या बनी है उसमें हमारी  कौम  सबसे ज्यादा भागीदारी है ।
शायद उन लोगो को पता नही है कि मेरी   कौम से  50-100 से कोई भी भाई कम पैसे नही देता है ।
आज हमे बहुत खुशी होती है समाज के युवाओं को देखकर की वो समाज मे परिवर्तन चाहते है ।
आज मेरी  कौम के  युवा चाहता है कि दूसरी  कौम  तरह हमारी   कौम  हर जगह आगे रहे।  उन सभी युवाओ को इस प्लेटफॉर्म के द्वारा
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति वादा करता है कि आने वाले कुछ सालों में हम समाज के लिए बहुत कुछ करेंगे इंशाअल्लाह।
हमारे अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के ट्रस्टी भी लगातार कौम  के लिए काम कर रहे है उनका भी बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते है ।
ग्रुप से जुड़े उन सभी भाइयो का भी बहुत बहुत शुक्रिया जो इस प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए  लगातार रात दिन एक करके काम कर रहे है ।
प्रवासियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है इस प्लेटफॉर्म को तैयार करने के लिए ,चाहे वो आंध्रा की टीम हो या बॉम्बे की टीम हो या किसी और राज्यो की उन सभी भाइयों का बहुत बहुत शुक्रिया ।
याद रहे भाई भाई की मदद करता आया है ऒर करता है तो अगर हम जरूरतमंद भाई की मदद कर रहे है तो ये हमारा फ़र्ज़ भी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।