कौन जीता कौन हारा यह हमारे लिए विषय नहीं है हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपनी कौम को आगे ले जाने के लिए क्या कर सकते हैं ??

आज के नतीजों से हमें यह मैसेज मिला है कि अल्लाह ने हमारी कौम को सुधरने के लिए और 5 साल दिया है । अल्लाह का फरमान है ऐ मेरे कौम के लोगों एक हो जाओ ,तांग खिंचाई बंद कर लो ,,नहीं तो तुम कहीं के नहीं रहोगे ,क्योंकि तुम बारूद के ढेर पर खड़े हो।।इसलिए सावधान हो जाओ अपनी कौम के लिए कम से कम एक घंटा मंथन कीजिए उसमें आप सुधार क्या कर सकते हो ?उस पर विचार कीजिए। कौन जीता कौन हारा यह हमारे लिए विषय नहीं है हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपनी कौम को आगे ले जाने के लिए क्या कर सकते हैं ?? ग्रूप से जुड़े हुए मेरे अज़ीज़ दोस्तो आपको मालूम होगा इंदिरा गांधी के टाइम में दंगे हुए थे तो पंजाबियों ने उनसे सीख लेकर बहुत प्रोग्रेस कर गए आज उस कॉम के अंदर कोई भी गरीब आदमी नहीं मिलता ,लेकिन हमने गुजरात के दंगों से क्या सीखा ??दोस्तों समय की पुकार है कि एक हो जाओ और अपने कॉम के उन छात्र-छात्राओं की मदद कीजिए जो आगे तालीम हासिल करना चाहते हैं , लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।। मेरे कौम के लोगों कुछ कीजिए ...