कौन जीता कौन हारा यह हमारे लिए विषय नहीं है हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपनी कौम को आगे ले जाने के लिए क्या कर सकते हैं ??

आज के नतीजों से हमें यह मैसेज मिला है कि अल्लाह ने हमारी कौम को सुधरने के लिए और 5 साल दिया है ।

अल्लाह का फरमान है ऐ मेरे कौम के  लोगों एक हो जाओ ,तांग खिंचाई बंद कर लो  ,,नहीं तो तुम कहीं के नहीं रहोगे ,क्योंकि  तुम बारूद के ढेर पर खड़े हो।।इसलिए सावधान हो जाओ अपनी कौम के लिए कम से कम एक घंटा मंथन कीजिए उसमें आप सुधार क्या कर सकते हो ?उस पर विचार कीजिए।

कौन जीता कौन हारा यह हमारे लिए विषय नहीं है हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपनी कौम को आगे ले जाने के लिए क्या कर सकते हैं ??
ग्रूप से जुड़े हुए मेरे अज़ीज़ दोस्तो
आपको मालूम होगा इंदिरा गांधी के टाइम में दंगे हुए थे तो पंजाबियों ने उनसे सीख लेकर  बहुत प्रोग्रेस कर गए आज  उस कॉम के  अंदर कोई भी गरीब आदमी नहीं मिलता ,लेकिन हमने गुजरात के दंगों से क्या सीखा ??दोस्तों  समय की पुकार है कि एक हो जाओ और अपने कॉम के उन छात्र-छात्राओं की मदद कीजिए जो आगे तालीम हासिल करना चाहते हैं , लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।।
मेरे कौम के लोगों कुछ कीजिए  ""अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट से  जुड़े हुए सभी मेरे अजीज मित्रों से गुजारिश है कि अपनी कौम के लिए समय निकालिए वक्त दीजिए और कुछ कीजिए ताकि आने वाली नस्लें हमे  याद कर सके
 दोस्तों जैसे कि आपको मालूम है हमारे समाज के  लगभग 1000 गांव है हमने  पूरी दुनिया का ठेका नहीं ले रखा  है हमें केवल अपनी समाज पर ही फॉक्स करना है, हमारी  समाज सुधर गयी तो दुनिया अपने आप सुधर जाएगी।।

हमारे कॉम के जो भाई  व्यापार में सेटल है उनकी  अपनी कौम के बच्चों को ,रोजगार दिलाने की अहम  जिम्मेदारी बन जाती है। आप अपने बच्चों को, अपने भाइयों के बच्चों को, अपने कॉम के बच्चों को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका  समय को देखते हुए  निभानी पड़ेगी

 अपनी कौम की जो छात्र छात्राएं  पढ़ना चाहते हैं उन पर हम सब भाइयों की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी हर तरह से मदद की जाए उनको मोटिवेट किया जाए।
 कल के कला वर्ग रिजल्ट से यह साबित हो गया है कि  हमारे कोम के बच्चे और बच्चियां जो अच्छे मार्क लाए हैं वह आराम से आईएएस की तैयारी कर सकते हैं बस आप लोगों की उन बच्चो को मदद की जरूरत है आप उनकी मदद कीजिए और अपने कॉम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को आईएएस की तैयारी करवाई।।ये 5 साल अपने लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

इन 5 सालों में जितना हो सके 1000 गांवों से ज्यादा से ज्यादा हमारे बच्चों को कंपटीशन का एग्जाम दिलवाना है और हर फील्ड के अंदर ,हर क्षेत्र में अपनी समाज का  वर्चव कायम करना है , यह  सब आप लोगों के बदौलत और मेहनत से ही संभव है ,आप जहां भी जाए यह काम जरूर करें कि अपने बच्चों को, समाज के बच्चों को मोटिवेट करें और उनको बोले कि हम तुम्हारे साथ हैं आप पढ़ाई कीजिए बस दूसरा हमारे ऊपर छोड़ दे। आप इतना बच्चों को कह कर आ जाइए हम सब मिलकर उन बच्चों का भविष्य बनाने में मदद करेंगे
 दूसरा सब कुछ अल्लाह पर छोड़ दो अल्लाह बहुत बड़ा है वह कहीं से भी अपने बच्चों के लिए मदद जरूर करेगा  बस आप बच्चों को मोटिवेट करते रहिए यही हमारी जिम्मेदारी है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।