मेरा समाज मेरा गौरव के तहत गुलाबगजं पालडी, वेलागरी (सिरोही) में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट नें दी ईमदाद राशि

सोशियल मिडिया के जरीये लगातार दो साल से मदद  करने का बीडा मोयला समाज ने उठाया है। अखिल भारतीय  मोयला समाज के नाम से ट्रस्ट के नाम से  सस्था कब  बन गई ।जो समाजहित में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
जालोर सिरोही .पाली .बाडमेर व गुजरात  समेत अनेक जिलों के मोयला समाज के  लोग जुडे हुये है ।आइयें एक नजर डालते है कि आज के दिन समाजहित में abmsss नें क्या प्रशंसनीय कार्य किया है।

गुलाबगजं पालडी मे एक मोयला परिवार मे लडकी कि शादी थी  और परिवार के मुखिया लकवा ग्रस्त से पिछले 15 सालो से बीमार है यह बात ट्रस्ट को बताई तो ट्रस्ट ने अपनी और से 51 हजार कि मदद राशी उस परिवार तक पहुँचाई । लडकी कि शादी में यह  पैसा काम आयेगे  (ट्रस्ट के पैसे)

गुलाबगजं पालडी के बाद वेलागरी मे भी एक परिवार मे बच्चीओ कि शादी है और परिवार का मुखिया लकवा ग्रस्त बीमारी से पिड़ित है पिछले दस सालो से  वह व्यक्ति ईस गम्भीर बीमारी से पिड़ित है जब यह बात अखिल भारतीय मोयला समाज के ट्रस्ट को बताई तो आज ही के दिन  ट्रस्ट के ओर से 51 हजार रु का नकद चैक प्रदान किया  गया।
दो परिवारो को अलग अलग आज एक ही दिन  ट्रस्ट कि और से 51 हजार- 51 हजार  रु के चैक दिये गये ।

ट्रस्ट के मेम्बर और समाज के सम्मानित समाज बन्धुओ ने आज दोनों परिवार के घरों में दस्तक दी जब उन परिवारों को चैक प्रदान किया गया तो परिवार के सदस्यों के लबों पर दुआओं व आखों में खुशी के आँसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा ।
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ने समाज की तरफ यह अहसास उनको दिला दिया किया गया समाज में ऊनका भी महत्व है और समाज प्रत्येक व्यक्ति के हितों का ध्यान रखता है।
ईससे ऊनके दिलों में  परिवार का समाज के प्रति सम्मान बढ़ा।
ईसके बारें में सुनने वाले व मौजुद लोगों को भी समाजहित में अपना अमुल्य धन खर्च करनें की प्रेरणा मिली है।
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के शान में पस्तुत चन्द लाइनें💎💎💎
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया
नजरों में समां कर, पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको,
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया.

आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.
ईस दौरान ईमदाद देने वाले में नबुखा भालनी .रसुलखा भटाणा .असरफ खा मोहब्बत नगर .राधुखा मोहब्बतनगर .मेहराबखा तवरी .मसरुखा स्वरुपगजं  .फिरोज खान  सोरडा .ईब्राहिमखा रेवदर .बाबुखाजी वेलागरी .हबीबखा पामेरा .अब्दुलखा वेलागरी फिरोज गुलाबगजं  आदि लोगो ने पहुचं कर परिवारो को मदद राशी पहुचाई गई।।

Edited by ✍Naseer khan j

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।