एजुकेशन_फॉर मोयला समाज हम लोग कब होश में आयेंगे ?कब आयेंगे

 एजुकेशन_फॉर मोयला समाज

*समाज   के  कमजोर होने की सज़ा*


पहले तालीम से *तुम मोड़ दिए जाओगे*
फिर किसी *जुर्म से जोड़* दिए जाओगे.
हाथ से *हाथ की जंजीर बना कर निकलो*
वर्ना *धागे की तरह तोड़* दिए जाओगे       

 *हम लोग कब होश में आयेंगे ?
                    * कब आयेंगे ???*

*‘अल्लाह किसी कौम की हालत को उस वक्त*     
*तक नहीं बदलता जब तक कि वह कौम खुद*
*अपनी हालत को न बदले।’ (अल राद-11)*  ||

सिर्फ *दुआ के भरोसे* मत बेठो
दुआ के साथ *"""दवा """भी करो....* वरना *अगला नम्बर हम का है* ...........

*हमारा  क्या है.............. ??*
*पुलिस*
*वक़ील*
 *जज*
 *डॉक्टर..........*
*मीडिया समूह*???*
*कोई भी नहीं।।*

*न्याय प्रक्रिया में तेजी समाज के लोगों  के वकील और जज बनने से ही आ सकती है |*

*I लोगों को आतंकवादी बता कर झूटी मुठभेड़ों में मारा जाता है*
*और यह तब ही रुक सकता*
*जब आप पढ़ लिख कर खुद पुलिस और सेना में जाओ* |

*याद रखो हम  लोग सरकार से नहीं लड़  सकते हो*
*लेकिन आप लोग खुद सरकार का हिस्सा बन कर अपनी सारी समस्याओं का समाधान कर सकते हो*

*एजुकेशन के अलावा कोई विकल्प नहीं है |इसलिए हर कीमत पर ऊँची से ऊँची तालीम हासिल करो*

*एक बात हमेशा याद रखना चाहिए कि जिन लोगों में अपनी आलोचना को एक चेलेंज के रूप में लेने और खुद को बदलने की सोच और समझ नहीं होती वो कौम मिट जाती है*

*हम लोग इतनी लाखों  रूपए की ज़कात खेरात हर साल देते हैं कि अगर उसका सही इस्तेमाल हो तो हम में कोई अनपढ़ ,गरीब ,बेरोजगार नहीं रहे* ||
*जितने फालतू रुपये अपनी समाज के लोग  शादियों में बर्बाद करते है  उतने रूपये में कई समाज के छात्र छात्रा  डॉक्टर ,वकील,पुलिस,सैनिक,जज मेनस्ट्रीम मीडिया का हिस्सा,वगैरह बख़ूबी बन सकते हैं....ज़रूरत है तो बस पक्के इरादे की..||*

*आज के वक्त में लड़ाइयां लाठी और तलवार या बम से नहीं बल्कि दिमाग़ से लड़ी जाती हैं*
*और दिमाग से लड़ने के लिए तालीम और तकनीक की ज़रूरत होती है*,

*इसलिए आप लोग ऊँची से ऊँची तालीम हर कीमत पर हासिल करो ||*

*मेरे ईमान वाले भाईयों वक्त बहुत नाज़ुक और कम है ,fb पर वक्त बर्बाद करना छोड़िये ,और अपने ईमान वाले भाईयों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दो, और अपने मुसलमान भाईयों की शिक्षा,सुरक्षा रोजगार और न्याय के लिए दिल से मेहनत करो ||*

  1.  *उठाओ 21 वीं सदी का हथियार ||-----क़लम और न्याय व्यवस्था का हिस्सा ||*͍🔜🔜

*यह ऐसा हथियार है जिसके आगे दुनिया की हर ताकत झुकती है*

*इरादा करो*
*शिक्षित बनो,*
*संगठित रहो*,
*और संघर्ष करो ||*
अपनी कौम के लगभग 1000गांव है जिसमें अपनी समाज के लोग रहते है
जालोर जिले  231गांव
बारमेर 150गांव
पाली 150 गांव
सिरोही 150गांव
बनासकाटा 73गांव
जोधपुर 100गांव
इसके अलावा अजमेर , गुजरात के दूसरे जिले में और भरतपुर , के कुल गांवों को मिलाकर लगभग समाज के 1000गांव है ।
अगर एक गांव से एक साल में एक आदमी को सरकारी नौकरी मिलती है,  तो एक हजार गांवों से एक 1000 समाज के भाइयों को नौकरी मिलेगी ।
साहब अगर 10साल की बात करें तो दस सालों में 10हजार सरकारी नौकर होंगे जो हर महकमों में हमारे समाज के भाई होंगे जो हमारी डाइरेक्ट या इनडाइरेक्ट रूप से समाज की मदद करेंगे ।


 *पैग़ाम को गहराई से पढ़ने का बेहद शुक्रिया, बस अब ग़ौरो फ़िक्र की दरकार है।*



जज़ाक'अल्लाह ख़ैर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका  अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

टिप्पणियाँ

  1. में शेर खान मोयला गाव दरुडा़ तहसील जिला बाडमेर वेसे हम मुस्लिम कुम्हार लगाते हैं ।
    हमारे समाज में बहुत सारी कमी हे जो की हमारे यहां कोई संगठन नहीं बनाया हुवा हे समाज के नाम से आप का अखील भारतीय मोयला समाज का ट्रस्ट देख के बहुत अच्छा लगा। आज हमे भी लगा की समाज के भाई बहूत अच्छा कार्य कर रहे हैं।।
    हम आपसे गुजारिश करते हे की हम अकेला महसूस कर रहे हमे भी आपके साथ संगठित करो ताकी हमारी आवाज भी कोई सुन सके।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. गुजारिश करने की कोई आवश्यकता नही खान साब।abmsss trust का कार्य क्षेत्र पुरे देश में मोयला समाज के हितो की रक्षा करना है। trust ने बाड़मेर को अपने कार्यक्षेत्र में शामिल कर लिया है।इंशाअल्लाह हम जल्द मोयला समाज को शिक्षित करने में जल्द ही सफल होगें।यदि आप मोयला समाज के सामाजिक WhatsApp group में जुडे हुए नही है तो आप अपने न. Comment करें।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।