Abmsss जकात का सदुपयोग से मिलेगा जरुरतमंद को फायदा

👉👏👏👏plz जो भी भाई अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट में इमदाद और ज़कात जमा करवा रहे है , उनसे बार बार हाथ जोड़कर अपील की जाती है , की आप जमा स्लिप चाहे वो 100रुपये की भी क्यों ना हो आप उसको ग्रूप में जरूर भेजे । अगर आप ग्रूप में नहीं भेजना चाहते हो , तो आप मुझे व्यक्तिगत नम्बर पर भी भेज देवे लेकिन भेजना जरूरी है ताकि हमारे लिये हिसाब में आसानी होगी ।
👉दूसरी बात जो भी भाई अगर राहें इलाही में देना चाहता है , वो भी स्लिप जरूर भेजे , ताकि हमें पता रहे की राहें इलाही में जमा करवाने वाले के tr id क्या है ।
👉अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति का अकाउंट ओपन हुये अभी कुछ ही दिन हुये है , अभी खाते से सम्बंधित ऑनलाइन डॉक्युमेंट नहीं आये है । इसलिये हमें ये पता नहीं रहता है की कितने जमा हुये है ।
👉आंध्रा से , बॉम्बे से , गुजरात से , तमिलनाडु से राजस्थान से बहुत सारे भाई ग्रूप में जुड़े हुये है , उनमें कुछ ही भाइयों ने अभी इमदाद और जकात बोली है , बहुत भाई ऐसे भी जिनके द्वारा  अभी तक ना तो इमदाद बोली गयी है , और ना ही ज़कात
उन भाइयों से गुजारिश है की रमजान महीने जिसमें एक रुपये के बदले 70रुपये का सवाब मिलता है , कहीं ऐसा ना हो जाये की आप इस सवाब और इस नेक काम में पीछे रह जाये ।
आज के वक्त में लगभग   ऐसा कोई नहीं होगा जिनको समाज के हित में कम स कम 500रुपये ना मिलते हो ।
👉कोशिश करें ज्यादा से ज़्यादा इस महीने में नेक कामों में हिस्सा लेवें ।
👉चूंकि हमारे समाज का अकाउंट खुलने में विलम्ब की वजह से हम ज़्यादा रसीद बूक नहीं प्रिंट करवाई है हमने केवल 20बूक प्रिंट करवाई है जिसका ब्यौरा इस प्रकार है , एक बूक में 50रसीद है
बूक नम्बर एक मेरे पास है
जिसमें क्रम संख्या 1-50
रसीद नम्बर 2क्रम संख्या
51-100जनाब नसीर जी मुन्गडा के पास


रसीद नम्बर 3
नभु खान जी भालनी

रसीद नम्बर 4
आलम खान जी  दौमन
रसीद नम्बर 5
फकीरमोहमद जी हेमावास पाली
बूक नम्बर 6
हमीर जी मवडी बारमेर
बूक नम्बर 7
हमीर जी मवडी बारमेर
बूक नम्बर 8
रहमान जी लौलावा
बूक नम्बर 9
रसूल खान खेतलावास
बूक नम्बर 10
बरकत अली जी सिन्धरी
बूक नम्बर 11से 20तक
जिसमें क्रम संख्या 501-1000तक है वो बूक मेरे पास रखी है ।
किसी भी भाई को किसी भी बूक के किसी भी रसीद का हिसाब चाहिये तो उसको provide किया जायेगा ।
👉जो भी भाई इमदाद और जकात दे रहे है , सबको रसीद उनके पर्सनल नम्बर पर भेज रहे है , अगर कोई भी भाई जिसने इमदाद या  ज़कात जमा करवा दी है लेकिन रसीद ना मिली हो , तो वो जरूर बताये ताकि उसको हाथों हाथ रसीद काट के भेज देवे । बिना रसीद किसी का भी एक रुपया नहीं लिया जायेगा ।
👉आप सभी को पता है की अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति पिछले दो साल से इस सिदाँत पर काम कर रही है , की समाज के रुपये चाहे वो ज़कात हो , या इमदाद उसका दुरुपयोग ना हो उसका misuse ना हो , उसमें किसी भी तरह का कमीशन ना हो , जितना रुपये आते है , पूरा का पूरा जरूरतमंद को मिले , इसलिये पिछले दो साल से हमारे पास खर्च के नाम पर शून्य है । किसी भी जरूरतमंद की मदद करने जाते है , तो वहा भी अपने गाड़ी में डीजल खुद के रुपये और खुद के खर्च से थे और जाते है ।
ट्रस्ट से सम्बंधित कुछ खर्च हुये है , वो भी कोशिश करेंगे किसी भामाशाह से लेने की ।
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति का सपना है की अगर समाज से 100जरूरतमंद के लिये आते है , तो वो 100रुपये सीधे जरूरतमंद को ही पहुंचे कहीं ऐसा ना हो की समाज से 100आये और कमीशन कटते कटते जरूरतमंद को कुछ भी नहीं मिले ।
Abmsss

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।