Abmsss ने रचा नया इतिहास दी 51,000 की ईमदाद

अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा एेतिहासिक कार्य
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति से जुड़े सभी भाइयों , गिनातो , और मेरे अज़ीज़ साथियों का तहेदिल से बहुत  बहुत शुक्रिया ।
ख़ास करके वो भाई जो समाज की शान , युवा आएकॉन है   जो लगातार तीन सालों से समाज के हर मजबूर तबक़े की मदद कर रहे है , चाहे वो आंध्रा से जुड़े व्यापारी वर्ग हो , या बॉम्बे से हो , चाहे वो कर्नाटक से जुड़े हो या तेलंगाना से , चाहे वो राजस्थान से जुड़े हो या किसी और राज्य से उन सभी भाइयों का दिल की गहराईयों से बहुत बहुत शुक्रिया

नोट:- आप भी ट्रस्ट के इस पुण्य कार्य में जकात के रूप में ईमदाद राशि में सहयोग  देकर सवाबे दारैन हासिल कर सकते है तथा अपने पैसो का उचित उपयोग भी कर सकते है ।तो देर किस बात की जनाब आज ही ट्रस्ट से जुड़िये और नेक काम मे हिस्सा लें।
 अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने पाली जिले के जेतारण तहसील में किसी जरूरतमंद भाई के हाथ का बड़ा ऑपेरशन करवाने के लिये समाज की तरफ से 51000रुपये इलाज के लिये दिये , आज या कल में वो अपना ऑपरेशन करवाने जायेगा , लम्बे समय से आर्थिक तंगी के काऱण वो अपना इलाज नहीं करा पा रहा था ।
अल्लाह के फ़ज़लो कर्मं  और पीरों मुर्शीदो की दुआ हम सब पर बनी रहे और हम सब ऎसे नेक कामों पर बढ़चढ़ भाग लेते रहे और लेना भी  चाहिये । 
हम आशा करते है , की आप सब का प्यार ,असीम  स्नेह जो अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के प्रति है वो सदा यूं ही  बना रहे ।
एक बार पुनः आपकी समाज के प्रति मुहब्बतों का दिल की गहराईयो से शुक्रिया ।
अल्लाह आपको इस नेक कामों के बदले दुनियां और जंहा की  तमाम नेअमते ,  खुशियां अता फ़रमायें , और आपकी इबादत को कबूल फ़रमायें ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका अपना अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।