अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की नई पहल समाज के जरूरतमंदों के लिये पेंशन शुरू

‬: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की नई पहल
सोशियल मिडिया के जरीये लगातार दो साल से मदद  करने का बीडा मोयला समाज ने उठाया है। अखिल भारतीय  मोयला समाज के नाम से ट्रस्ट के नाम से  सस्था   बन गई ।जो समाजहित में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
जालोर सिरोही .पाली .बाडमेर व गुजरात  समेत अनेक जिलों के मोयला समाज के  लोग जुडे हुये है ।आइयें एक नजर डालते है कि आज के दिन समाजहित में abmsss नें क्या प्रशंसनीय कार्य किया है।
इस दुनिया में अपने लिए तो हर कोई इंसान जीता है, लेकिन जो जरूरतमंदों और समाज के पिछड़े लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का जोश व जनून रखता है वो ही समाज का सच्चा हमदर्द कहलाता है। इस बात को साबित कर दिखाया है अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट व सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों ने। ट्रस्ट के सदस्यों ने सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद एक ऐसे परिवार की चौखट पर पहुंचकर आर्थिक इमदाद दी, जिनका बुढ़ापे का सहारा और इकलौते बेटे का कुछ ही दिनों पहले इंतकाल हो गया था।
समाज के जरूरतमंदों के लिये पेंशन शुरू
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने आज एक ऎसे परिवार की मदद की , जिस परिवार पर कुछ दिनों पहले एकलौते बेटे का इंतकाल हो गया था ।एकलौते बेटे का साया परिवार से उठने के बाद  परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा , और मुसीबतों का पहाड़ टुट पड़ा ।
जैसे ही ये बात अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट को पता लगी तो आज समाज सेवा समिति से जुड़े जनाब आलम खान जी दामन
जनाब नसीर खान जी चेनपूरा
जनाब नभु खान जी भालनी
जनाब मौलना सुभान खान जी साजाला
जनाब शेरू खान सुराणा
जनाब दिनमोहमद जी पायला
जनाब तालिब खान खेतलावास
ने उनके घर जाकर परिवार को पेंशन शुरू करने का वादा किया । अब इस परिवार के दोनों बुजुर्गों को हर महीने 1000-1000 यानी दो हजार रूपयें दिये जायेंगे जो समाज के ट्रस्ट से सीधे जरूरतमंद के खाते में जमा होंगे ।
अब इस परिवार को हर महीने ट्रस्ट से दो हजार रुपये पेंशन के रूप में दिये जायेंगे । जिससे वो परिवार अपना गुजर बसर करनें में सक्षम हो जायेगा।
Abmsss लगातार ऐसे परिवारों के दु:खों मे भागीदारी निभाता हुआ आ रहा है। जिससे समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड़ा रहै।
समाज हित में ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी बढ़ चढ़ कर भाग लें रहें।
जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के दु:ख में abmsss हमसफर हो रहा है।
नोट:- यदि आप भी abmsss से जुड़ना चाहते है तो आप ट्रस्ट के सदस्यता शुल्क चुकाकर सदस्य बन सकते है।
यदि आप अपने जकात के रूपयों का उचित व नेक काम में ईस्तेमाल करना चाहते हो तो आपका abmsss स्वागत व ईस्तकबाल है।
आईये मोयला समाज के हित के लिए हम भी ईस अभिनव प्रयास में हिस्सेदार बने।
: तहेदिल से आपका शुक्रिया
a lot of
Thanks for this  great work...
Abmsss की पहल को मेरा समाज मेरा गौरव के तहत प्रंशसनीय कार्य करने पर मुबारकबाद

"ABMSSS" निरन्तर कामयाबी की और अग्रसर...
   समाज के 'असहाय एवं जरुरतमंद' भाईयों एवं बहनों की तन,मन एवं धन से सेवा में हमेशा अपना अमूल्य समय और योगदान देने वाले हजरात का बहुत-बहुत शुक्रिया ...!
    अल्लाह रब्बुल इज्जत आप हजरात की हर नेक और जायज़ तमन्ना पुरी फरमाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।