मोयला समाज की नई पहल,जरूरतमन्दों के लिए शुरू की पेंशन योजना

*समाज बना सहारा,ट्रस्ट की ओर से पेंशन शूरु*

*भीनमाल-निकटवर्ती गांव तवाव में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) की ओर से एक विशेष आवश्यक्ता वाले  परिवार में  मुमो बानो व फकीर खान (माँ-बेटे) दोनों को हर महीने 1000-1000 यानी दो हजार दिये जायेंगे जो । समाज के ट्रस्ट से सीधे जरूरतमंद के खाते में जमा होंगे ।आज पेशन की पहली किश्त का चेक वितरित किया।इस अवसर पर नसीर खाजी मुंगड़ा,  तालिब खान* *खेतलावास(दिल्ली),हमीर खांजी(ग्राम विकास अधिकारी),शकूर खांजी (हाल दिल्ली),सदीक खान,मोहम्मद हनीफ़ तवाव,अपसार खान,दीने खान भी उपस्थित थे।*
‬: *मोयला समाज की नई पहल,जरूरतमन्दों के लिए शुरू की पेंशन योजना*

*रामसीन-निकटवर्ती गांव मांडोली में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) की ओर से एक विशेष आवश्यक्ता वाले  परिवार में  बरकत खान व सुगरा बानू(पति-पत्नी) दोनों को हर महीने 1000-1000 यानी दो हजार दिये जायेंगे जो समाज के ट्रस्ट से सीधे जरूरतमंद के खाते में जमा होंगे ।आज पेशन की पहली किश्त का चेक वितरित किया।इस अवसर पर नसीर खाजी मुंगड़ा,  तालिब खान* *खेतलावास(दिल्ली),हमीर खांजी(ग्राम विकास अधिकारी),शकूर खांजी (हाल दिल्ली),मोहम्मद हनीफ़ तवाव,नजीर खान मांडोली भी उपस्थित थे।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।