जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं। मानव जीवन का उद्देश्य जन्मों-जन्म के कर्म बंधन को तोड़ना और संपूर्ण मुक्ति को प्राप्त करना है। इसका उद्देश्य केवळज्ञान प्राप्त करने के लिए पहले आत्मज्ञान की प्राप्ति करना आवश्यक है। और यदि किसीको आत्मज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं मिलता तो उसे परोपकार में जीवन व्यतीत करना चाहिए।

🙏🙏🙏अपील 🙏🙏🙏🙏
जालोर जिले कें आहोर तहसील में एक गांव हैं , जिसमें अपने समाज का एक भाई हैं , जो कम्पलीट बेड रेस्ट पर हैं , चल नहीं सकता हैं । खाने कें लिये नाक से ट्यूब कें  (ryles tube )द्वारा कहीं बार खाना  दिया जाता हैं । मुँह से नॉर्मल खाना नहीं खा सकता हैं ।
आंतों को काटकर लेट्रियिंग कें लिये अलग से रास्ता करके बैग से कनेक्शन किया हुआ हैं ।
पेशाब कें लिये अलग से बैग लगा रखा हैं ,जरूरतमंद का आधा शरीर काम नहीं करता हैं यानी लकवा हो चुका हैं
इस परिवार में कमाने वाला कोई नहीं हैं , इनके बालक बहुत छोटे हैं ,
जरूरतमंद की स्थति बहुत नाजुक हैं , इस भाई को आपकी मदद की जरूरत हैं , ये भाई समाज की तरफ    देख रहा हैं , आप इसके लिये सब कुछ हो , आपसे अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट अपील करता हैं , की आप इस भाई की जितना हो सके मदद करें , अल्लाह आपको इसके मदद कें बदले दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत देगा ।
शुक्रिया
    जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं।
मानव जीवन का उद्देश्य जन्मों-जन्म के कर्म बंधन को तोड़ना और संपूर्ण मुक्ति को प्राप्त करना है। इसका उद्देश्य केवळज्ञान प्राप्त करने के लिए पहले आत्मज्ञान की प्राप्ति करना आवश्यक है। और यदि किसीको आत्मज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं मिलता तो उसे परोपकार में जीवन व्यतीत करना चाह
                    👇👇👇👇👇👇👇
अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति से जुड़े सदस्यों से अपील और गुज़ारिश हैं की 🙏🙏🙏🙏
जनाब बारमेर जिले कें सिवाना तहसील में हमारे समाज का एक भाई हैं , जो विकलांग हैं ।
अपने पांवों पर खड़ा नहीं हो सकता हैं , व्हीलचेयर पर चलता हैं , लोगों से भीख मांग कर अपना गुजारा करता हैं , जिससे हमारी समाज की तौहीन होती हैं ।           अखिल  भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ने इसकी पेंशन शुरू कर दिया हैं , लेकिन पेंशन को सुचारू रूप से चलाने कें लिये आपसे दरखास्त हैं की आप इसके नाम जितना हो सके इमदाद जमा करावें ताकि जरूरतमंद की आजीवन पेंशन मिलती रहे ।
आप सभी भाइयों से अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से गुजारिश की जाती हैं , की आप इस जरूरतमंद की मदद करें
कोशिश करें आज ईद कें दिन समाज  जरूरतमंदों की भी ईद हो ।👇👇👇👇👇👇👇
[‬: आज बरवा(आहोर) मे असकर खान के घर जाकर उनकी हालत अपनी आंखों से देखी वास्तविक मे इंसान इमदाद का हकदार है उनकी हालत बहुत खराब है। कमर से नीचे का हिस्सा बिल्कुल काम नही कर रहा है समाज के मौजीज लोगो के साथ उसके घर जाकर वास्तविक स्थिति देख कर आए है इसलिए मेरी आप भाइयों से गुजारीश है आप दिल खोलकर इमदाद दे

[‬: 👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।