समाज का भाई आज आपको पुकार रहा है,मौत व जिन्दगी जंग लड़ रहा है जिसे आप ईमदाद देकर नई जिन्दगी प्रदान कर सकते हो,तो देर किस बात की है आईये समाजहित में चन्द पैसै दे ईमदाद के रूप में।

 दिनांक --20
महीना --08
साल --2018
समाज की मीटिंग --दण्ताला वली  की दरगाह सिवाना 
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति सदस्य --गुजरात 
मीटिंग पूरी होंने कें बाद हमारे साथी अपने घर की और प्रस्थान हैं । 
जैसे ही रामसीन से थोड़े आगे चलते हैं की सामने से आ रही चलती  जीप का टायर निकल जाता हैं । टायर किसी रिक्शे में जाकर टकराता हैं और जीप वहीं पर दूर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं । 
जीप में दो सवार होते हैं , दोनों को इंटर्नल चोट आ जाती हैं । 
जैसे ही ये accident हमारे समाज कें भाइयों को पता लगता हैं , समाज कें भाई इंसानियत और मानवसेवा को ध्यान में रखते हुये दोनों भाइयों को रामसीन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले आते हैं । चूंकि internal चोट ज़्यादा होंने की वजह से , और ट्रीटमेंट कें अभाव कें काऱण दोनों मरीजों को हाइयर सेंटर रेफर कर दिया जाता हैं । 
neurosurgeons की टीम   कें अधीन उसका इलाज होता हैं , मरीज को वेंटिलेटर पर लिया जाता हैं , । 
चूंकि हम जानते हैं की icu का खर्च बहुत ज़्यादा आता हैं , और जब तक मरीज का खुद का अफोर्ड नहीं आता हैं तब तक हम उसको वेंटिलेटर से हटा नहीं सकते हैं । 
🙏🙏🙏अपील 🙏🙏
जनाब समाज का बेटा हैं , अपना जवान भाई  हैं । हम सब का फर्ज बनता हैं की हम इनका जितना हो सके उससे भी ज़्यादा सप्पोर्ट करें । 
कैसे करें सहयोग ?
👏आज अपने व्यापार में दो घंटे ज़्यादा देवे अगर दुकान 8बजे क्लोज़ करते हो तो 10बजे करें । 
👏आज फालतू खर्च जैसे बीड़ी , सिगारेट , गुटका ', पान , कम खाये 
👏आज दो घंटा एक्ट्रा काम करें । 
👏आज की कमाई मेरे समाज कें इस भाई कें लिये निकाले । 
क्योंकि अल्लाह जानता हैं किसके इमदाद से ये भाई जल्दी ठीक हो जाये । 
कहा जाता हैं की 100भाई जब दुआ करते हैं तो उसमें से कोई एक ऐसा बन्दा   होता हैं , उसकी वजह से सबकी दुआ कबूल हो जाती हैं । 
🙏🙏आज आप जब भी समय मिले इस भाई कें लिये दुआ करें । 
🙏कोशिश करें आज जुम्मा हैं , आज ही बोली हुई इमदाद जमा करावें ।
🙏🙏आपको समाज कें ट्रस्ट कें खाते में इमदाद जमा करवानी हैं । 
🙏🙏इमदाद जमा होंने कें बाद डिपॉजिट स्लिप को ग्रूप में जरूर भेजे । 
🙏🙏आज जीतने भी सदस्य हैं सभी को इमदाद देनी हैं ।मेरा समाज का भाई जो मेहसाणा में भर्ती हैं , 20तारीख को गाड़ी से घर जा रहा था , गाड़ी का टायर निकल गया जिससे गाड़ी का accident हो गया । मेरा भाई जो की रामसीन का हैं , उसके सर में बहुत चोट लग गयी । अब उसको ऑपेरशन की जरूरत हैं आप भाइयों से गुज़ारिश हैं की आप समाज कें इस युवा नौजवान भाई की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करें
समाज का कोई भाई कभी कीसी ओर समाज का लाचार बने ऐसी कभी नौबत नही आनी चाहिए हीये मेरी सबको मे राय देता हु टीपे टीपे पानी से सरोवर भी भर जाता हे हीये बुजर्गो का कहे ना हे सब  आगे आओ सबका साथ दो खुद खुदा हमारा साथ देगा



Accident की कुछ दर्दनाक मंजर🔝

 🙏🙏🙏🙏🙏
समाज के जरुरत मंद भाईयों के लिए दिल खोल कर इमदाद किजिए।इसका अजर अल्लाह तआला आपको खूब आता करेगा।
ये दुनियां को  एक एकता का  संदेश हैं की मेरे किसी भी भाई कें ऊपर किसी भी तरह की मुसीबत आ जाये तो हम सब मिलकर उस मुसीबत का सामना करेंगे मेरे समाज कें किसी भी भाई को अकेला ना समझे , चाहे उसको आर्थिक एतबार से , सामजिक एतबार से या सियासी एतबार से कानूनी एतबार  से मदद की जरूरत पड़े हम उसकी हर हाल में मदद करेंगे ।  उसके लिये हर वक़्त तैयार हैं ।
: बहुत बहुत शुक्रीयां उन तमाम भाईयो का जिन्होने तहेदिल से जरूरत मदं भाईंयो के लिऐ इमदाद बोली अल्लाह पाक आपके कारोबार मे तरक्की अता फरमाऐ हज्जे बैतुल्लाह का शरफ अता फरमाऐ
‬: समाज का युवा एक ऐक्सिडेटं मे घायल हो गया था 20 तारीख कि शाम को  सर मे चोट लगने से उसे गुजरात रैफर किया रामसिन से   तीन दिन से वो अस्पताल मे जिदगी और मौत के बीच जुझ रहा है  पैसो कि सख्त व ज्यादा जरुरत है  समाज के युवाओ और आगेवानो से मदद कि गुहार लगाई है परिवार ने क्योकि परिवार के पास था वो सब लगा दिया दाव पर अब समाज से आसा

आगे आओ देने से घटता नही है बल्कि हजारो गुना ज्यादा बढ जाता है
क्योकि अल्लाहा पाक समाज के भाई कि मदद पर बोहत खुश होता है
[‬: जनाब जिंदगी का कोई भरोसा नहीं ।
कब किसके साथ क्या होगा ?अल्लाह बेहतर जानता हैं । लेकिन एक दूसरे की मदद करना हमारा फर्ज बनता हैं ।
भाई भाई की मदद करता आया । हम अपने भाई की मुसीबत में मदद कर रहे हैं , भाई की स्थति आपके सामने हैं , लेकिन कुछ भाई अभी तक विचार कर रहे हैं की क्या मदद करनी चाहिये या नहीं ?
समाज कें मेरे अजीजों हमें जितना हो सके अपनी हैसियत कें मुताबिक मदद करनी चाहिये । बेशक मदद करने वालो के माल मे कभी कमी नही आती क्युंकी जब बदां खुदा की राह मे देने का इरादा करता है तो अल्लाह तआला उस बदें की रोजी का इतेंजाम मदद करने से पहले ही फरमा देता है।।।।

  • कुछ भाई अभी भी सोच रहेहै कि यह बदलाव कि आधी समाज मे आई भी ऐसे समय जब पुरी दुनिया जद्दो जहद कर रही है एकजुट होने कि वही  मोयला समाज मे आया बदलाव दुसरी कौमो के लिये मिसाल बन रहा है 


जो भाई अभी भी समाज कि मदद से दुर है वो भी दिल खोल कर आगे आये गौस पाक के महिने मे अल्लाहा ताल्लाहा आपकी हर जायज तमन्ना को पुरा फरमाये
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट(रजि.)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।