ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द की शुरू की पेंशन

: ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द को पेंशन शुरू की गई।

रामसीन -निकटवर्ती झाक गांव में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द गफुर खान को 1000 रुपये की  मासिक पेंशन शुरू की गई। ।परिवार में उनके कोई आसरा(सहारा) नही है  ।ट्रस्ट के लोगो ने परिवार की सम्पुर्ण जानकारी ली ।बुजर्ग दम्पत्ति पेंशन के लायक थी। इस अवसर पर नबुखान भालणी ,याकूब आहोरिया,इक़बाल जरीवाला ,मोहम्मद हनीफ तवाव,हबीब खान रेवदर ,हकीम खान निम्बज,साबिर खान रायपुरिया, शौकत खान रामसीन,फिरोज खान उन्दरा,महबूब अगट, इसुब खान मांडौली,रफीक खान उपस्थित थे।

: अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट का ऐतिहासिक कदम

॥हौसलों कें आगे कोई परदा  नहीं होता ॥
॥ कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता ,
॥ दिल में जज़्बा हो कुछ कर दिखाने का तो ,
जलते हुये दीये को भी आंधियां का डर नहीं होता
मुश्किल इस दुनियां में कुछ  भी नहीं होता ,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं
               दैनिक भास्कर में प्रकाशित न्युज
जनाब
अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट लगातार तीन साल से जरूरतमंदों को पेंशन , इमदाद , दे रही हैं ।

आज समाज कें मौजिज भाइयों ने झाक गांव में एक बुजुर्ग जिसका कोई बेटा नहीं हैं , उनके लिये पेंशन शुरू की ।
मैं अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की जानिब से इस परिवार की मदद करने वाले सभी साथियों का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हैं ॥
जिन भाइयों ने इस परिवार कें लिये इमदाद दी हैं , उनके कारोबार में दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत दे ।
उन सभी ट्रस्टियों और समाज कें भाइयों का शुक्रिया देना चाहूंगा जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर आज इस परिवार के लिये  पेंशन शुरू की ।
मिनजानिब अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस़्ट (रजि.)
Edit by Naseer khan j

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।