समाचारों की सुर्ख़ियों में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट का ईद मिलन समारोह

अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को कस्बे से पाच किमी दूर स्थित दन्ताला शरीफ दरगाह प्रांगण में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र व दूरदराज से मोयला समाज के लोगो ने भाग लिया।



हमीर खान मवडी ने जानकारी देते हुए बताया की समारोह के शुभारंभ में दन्ताला शरीफ दरगाह पर चादर की रस्म अदा की गई । तथा कुरान ए करीम की तिलावत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा समाज के कोटड़ा गांव के जरूरतमंद जमीन खा को 51000,(इक्यावन हजार) की आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किया गया।

साथ ही भामाशाह याकूब खान आहोरिया एवं मसरू खान पुनडाऊ का साफा पहनाकर कर इस्तकबाल किया गया। तथा वरिष्ठ ट्रस्टी आलम खान दोमन,नसीर खान मूंगड़ा, नबुख़ान भालनी, रसूल खान भटाना का साफा पहनाकर ट्रस्ट द्वारा इस्तकबाल किया गया। समारोह में समिति ट्रस्ट के ट्रस्टी शकूरखा आहोर ने समिति के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया।

ट्रस्टी तालिबखा खेतलावास ने समिति के द्वारा किये जा रहे समाजहित के सेवा कार्यो एवम उनके संचालन की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि गत तीन वर्षों से अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट समाज के विकास एवं उत्थान के लिए लगातार कार्यरत हैं। समिति मानवता के साथ समाज के गरीब व दुर्लभ तथा जरूरतमंदों की आर्थिक रूप से सेवा करने एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने, विधवाओं व बेसहारा परिवार जनों के लिए मासिक पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य कर रही हैं। आगे भविष्य में शिक्षा के विस्तार के लिए समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के बड़े कस्बो में छात्रावास सुविधा जुटाने व कोचिंग व्यवस्था कराने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने धरातल पर कार्य करने के लिए अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के विस्तार की जरूरत बताते हुए उपस्थित समाज के लोगो से सेवा समिति ट्रस्ट से जुड़ने का आहवान किया। इसी क्रम में सलीम खान जालोर ने कहा कि समाज बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बालिकाओ को शिक्षित बनाए।शिक्षा के बिना विकास सम्भव नही है।




इसलिए भावी पीढ़ी को शिक्षित करे। इसी क्रम में शकूर खान आहोर ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए शिक्षा के साथ सामाजिक रूढ़िवादी कुरूतियों का त्याग करें। तथा सामूहिक विवाह आयोजन के प्रयास करे।इसी क्रम में इमरान खान मेली ने युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने की अपील की। इसी क्रम में यूसुफ खान ने कहा कि समाज व परिवार में प्रेमभाव से रहे। हमेशा शांत ढंग से मेहनत के साथ जीवन में आगे बढ़े।

इसी क्रम में इरशाद खान, दीदार खान, ताज मोहम्मद, अजरुद्दीन सिवाना, हमीर खान मवड़ी, आलम खान खेतलावास,फिरोज खान सोरड्डा, बरकत खान, रसूल खान भटाना, हबीब खान, जामिन खान साट्टा, नबुख़ान भालनी, आलम खान दोमन,नसीर खान मूंगड़ा, ने अपने विचार व सुझाव व्यक्त किए।संचालन मोहम्मद हनीफ तवाव ने किया।

Edit by Naseer khan.j

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।