समाज कें भाइयों तालीम की और बढ़ो
✍✍✍समाज कें भाइयों तालीम की और बढ़ो 🙏🙏🙏
समाज का कोई भी छात्र -छात्रा आर्थिक तंगी की वजह से अगर स्कूल जाना बंद कर रहे हैं ,तो हमारे समाज कें लिये बहुत ही दुखद और अफ़सोस की बात हैं ।
क्योंकि किसी भी कौम का तालीम कें बिना विकास नहीं होगा । कहा जाता हैं की तालीम कें लिये अगर चीन(मक्का मदीना से चीन बहुत दूर था और वहा से आवागमन कें साधनों का उस जमाने में बहुत अभाव था ) जाना पड़े तो भी जाये लेकिन तालीम हासिल करो ।
मेरे अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट से जुड़े अज़ीज़ मित्रों , साथियों , गिनायतो , और बुजुर्गो
हमको मालूम हैं की इस दुनियां से हमें मुकाबला करना हैं , इस जमाने से अगर मुकाबला करना हैं तो हमें तालीम हासिल करनी पड़ेगी । तालीम कें बिना हम छोटे छोटे काम कर सकते हैं लेकिन बड़े काम नहीं कर सकते हैं ।
एक जमाना था जब हम बहुत ही परचम पर थे , दुनियां मुसलमान का अदब करती थी , 1100साल तक हिंदुस्तान में राज करने वाली कौम का ये हाल जो हुआ हैं वो तालीम की कमी की वजह से हुआ हैं ।
साहब आज अगर हमारी मोयला समाज को आगे ले जाना हैं तो हमें हर ज़रूरतमंद की मदद करनी पड़ेगी ।हर समाज कें भाई का हाथ पकड़ कर ऊपर उठाना पड़ेगा । समाज में बहुत लोग धनवान भी हैं , अल्लाह आपके धन में दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी करें , लेकिन आपसे दरखास्त हैं की आप समाज कें हर जरूरतमंदों की धन देकर मदद कीजिये , क्योंकि इस्लाम कहता हैं की मदद करने से और धन में इजाफ़ा होता हैं , और हम सब इस्लाम कें फॉलोवर हैं ।
अगर हमारे पास चवनी हैं , तो चवनी ही दीजिये लेकिन आप मदद कीजिये ।
अगर हमारे पास चवनी भी नहीं हैं तो कम से कम समाज को समय दीजिये , समाज कें भाइयों को motivate कीजिये , जो भाई आपस में नहीं बोलते हैं , उनका मनमुटाव दूर कीजिये । अगर हम ये भी नहीं कर सकते हैं तो हम किस काम कें मुसलमाँ ।?
🙏🙏🙏अपील 🙏🙏🙏🙏🙏
पाली जिले में हमारे समाज की दो बेटियां और एक बेटे का पढ़ाई का खर्च का बेडा अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने लिया हैं ।
अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट आपसे अपील करता हैं की आप इन बेटियां और बेटे का जिंदगी बनाने में जितना हो सके इमदाद देकर सहयोग करें , अल्लाह आपको इस नेक काम कें बदले हजारों गुणा देगा ।
आपका बहुत बहुत शुक्रिया
🙏🙏🙏आपका अपना अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट 🙏🙏🙏
समाज का कोई भी छात्र -छात्रा आर्थिक तंगी की वजह से अगर स्कूल जाना बंद कर रहे हैं ,तो हमारे समाज कें लिये बहुत ही दुखद और अफ़सोस की बात हैं ।
क्योंकि किसी भी कौम का तालीम कें बिना विकास नहीं होगा । कहा जाता हैं की तालीम कें लिये अगर चीन(मक्का मदीना से चीन बहुत दूर था और वहा से आवागमन कें साधनों का उस जमाने में बहुत अभाव था ) जाना पड़े तो भी जाये लेकिन तालीम हासिल करो ।
मेरे अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट से जुड़े अज़ीज़ मित्रों , साथियों , गिनायतो , और बुजुर्गो
हमको मालूम हैं की इस दुनियां से हमें मुकाबला करना हैं , इस जमाने से अगर मुकाबला करना हैं तो हमें तालीम हासिल करनी पड़ेगी । तालीम कें बिना हम छोटे छोटे काम कर सकते हैं लेकिन बड़े काम नहीं कर सकते हैं ।
एक जमाना था जब हम बहुत ही परचम पर थे , दुनियां मुसलमान का अदब करती थी , 1100साल तक हिंदुस्तान में राज करने वाली कौम का ये हाल जो हुआ हैं वो तालीम की कमी की वजह से हुआ हैं ।
साहब आज अगर हमारी मोयला समाज को आगे ले जाना हैं तो हमें हर ज़रूरतमंद की मदद करनी पड़ेगी ।हर समाज कें भाई का हाथ पकड़ कर ऊपर उठाना पड़ेगा । समाज में बहुत लोग धनवान भी हैं , अल्लाह आपके धन में दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी करें , लेकिन आपसे दरखास्त हैं की आप समाज कें हर जरूरतमंदों की धन देकर मदद कीजिये , क्योंकि इस्लाम कहता हैं की मदद करने से और धन में इजाफ़ा होता हैं , और हम सब इस्लाम कें फॉलोवर हैं ।
अगर हमारे पास चवनी हैं , तो चवनी ही दीजिये लेकिन आप मदद कीजिये ।
अगर हमारे पास चवनी भी नहीं हैं तो कम से कम समाज को समय दीजिये , समाज कें भाइयों को motivate कीजिये , जो भाई आपस में नहीं बोलते हैं , उनका मनमुटाव दूर कीजिये । अगर हम ये भी नहीं कर सकते हैं तो हम किस काम कें मुसलमाँ ।?
🙏🙏🙏अपील 🙏🙏🙏🙏🙏
पाली जिले में हमारे समाज की दो बेटियां और एक बेटे का पढ़ाई का खर्च का बेडा अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने लिया हैं ।
अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट आपसे अपील करता हैं की आप इन बेटियां और बेटे का जिंदगी बनाने में जितना हो सके इमदाद देकर सहयोग करें , अल्लाह आपको इस नेक काम कें बदले हजारों गुणा देगा ।
आपका बहुत बहुत शुक्रिया
🙏🙏🙏आपका अपना अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट 🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें