आओ सामुहिक विवाह का आगाज करे,समाज को मजबुत बनायैं।
l। ।🙏🙏अपील सामूहिक विवाह को बढ़ावा 🙏🙏🙏🙏
॥ ॥ एक उदास सेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कराहट आ जाये , और अगर उसकी वजह तुम हो तो समझ लेना इस दुनियां का सबसे धनवान इंसान आप ही हो , आप ही हो । आप ही हो ॥ ॥
साहब मैं तो कहना चाहूंगा की अपनी समाज में हर जरूरतमंदों की मदद की जाये , क्योंकि अगर आप समाज कें जरूरतमंदों कें जीवन में खुशियां बातोन्गे, तो वहीं खुशियां आपके जीवन में multiply होकर आयेगी ।
जनाब कुदरत इतनी मेहरबान हैं हम पर, की जब हम किसी को कुछ देते हैं तो उससे कहीं गुना बढ़कर वापिस आता हैं ।
साहब कल मैं दावतें इस्लाम की एक किताब पढ़ रहा था , तो उसमें बहुत ही acchi बात लिखी थी , की इस दुनियां में कोई भी भाई दुखी हैं तो आप लम्बे समय तक खुश नहीं रह सकते , अगर आप औरों की जिंदगी में खुशिया बातोन्गे तो तुम्हारे जीवन में अपने आप खुशियां आयेगी ।।
सर -
जो आप काम करते हो समाज कें लिये ,और आपको पता हैं ये दुनियां गोल हैं जो काम किया हैं उसका फल जरूर मिलता हैं ।
साहब आपका intension कितना भी बढ़िया क्यों ना हो ,ये दुनियां सिर्फ आपका प्रेज़ेंटेशन देखती हैं , और आपका प्रेज़ेंटेशन कितना भी बढ़िया हो , अल्लाह तो हमारा intension ही देखता हैं ।
🙏🙏अपील 🙏🙏
साहब
हमारे बारमेर जिले में दो बहने , बेटियां हैं जिनकी दो चार दिनों में ही शादी हो रही हैं , घर में कमाने वाला कोई नहीं हैं दोनों बेटियां की शादी कराने की ज़िम्मेदारी अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने ली हैं । अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट आपसे अपील करता हैं की ,
आप इस नेक काम में भागीदार बनिये ।
साहब हदीस में लिखा हैं की किसी बहन बेटी की शादी कराने का सवाब हज कें बराबर हैं , हमें नहीं पता की कल हमारे जिंदगी में क्या होगा ??क्या पता हज नसीब हो ना हो ,
तो फिर क्यों नहीं आज घर बेठे ही हज का सवाब हासिल करें??
क्यों नहीं घर बैठे हज का सवाब हासिल करें ??
इसके लिये क्या करना हैं आपको ?
आज से इस दोनों बहन बेटियां कें लिये जितना हो सके आप अपनी हैसियत कें मुताबिक इमदाद देकर इन बेटियां कें हाथों में मेहंदी लगवाने कें लिये मदद करावें और घर बैठे हज का सवाब हासिल करें
शुक्रिया
🙏🙏🙏आपका अपना ABMSSST🙏🙏🙏
॥ ॥ एक उदास सेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कराहट आ जाये , और अगर उसकी वजह तुम हो तो समझ लेना इस दुनियां का सबसे धनवान इंसान आप ही हो , आप ही हो । आप ही हो ॥ ॥
साहब मैं तो कहना चाहूंगा की अपनी समाज में हर जरूरतमंदों की मदद की जाये , क्योंकि अगर आप समाज कें जरूरतमंदों कें जीवन में खुशियां बातोन्गे, तो वहीं खुशियां आपके जीवन में multiply होकर आयेगी ।
जनाब कुदरत इतनी मेहरबान हैं हम पर, की जब हम किसी को कुछ देते हैं तो उससे कहीं गुना बढ़कर वापिस आता हैं ।
साहब कल मैं दावतें इस्लाम की एक किताब पढ़ रहा था , तो उसमें बहुत ही acchi बात लिखी थी , की इस दुनियां में कोई भी भाई दुखी हैं तो आप लम्बे समय तक खुश नहीं रह सकते , अगर आप औरों की जिंदगी में खुशिया बातोन्गे तो तुम्हारे जीवन में अपने आप खुशियां आयेगी ।।
सर -
जो आप काम करते हो समाज कें लिये ,और आपको पता हैं ये दुनियां गोल हैं जो काम किया हैं उसका फल जरूर मिलता हैं ।
साहब आपका intension कितना भी बढ़िया क्यों ना हो ,ये दुनियां सिर्फ आपका प्रेज़ेंटेशन देखती हैं , और आपका प्रेज़ेंटेशन कितना भी बढ़िया हो , अल्लाह तो हमारा intension ही देखता हैं ।
🙏🙏अपील 🙏🙏
साहब
हमारे बारमेर जिले में दो बहने , बेटियां हैं जिनकी दो चार दिनों में ही शादी हो रही हैं , घर में कमाने वाला कोई नहीं हैं दोनों बेटियां की शादी कराने की ज़िम्मेदारी अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने ली हैं । अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट आपसे अपील करता हैं की ,
आप इस नेक काम में भागीदार बनिये ।
साहब हदीस में लिखा हैं की किसी बहन बेटी की शादी कराने का सवाब हज कें बराबर हैं , हमें नहीं पता की कल हमारे जिंदगी में क्या होगा ??क्या पता हज नसीब हो ना हो ,
तो फिर क्यों नहीं आज घर बेठे ही हज का सवाब हासिल करें??
क्यों नहीं घर बैठे हज का सवाब हासिल करें ??
इसके लिये क्या करना हैं आपको ?
आज से इस दोनों बहन बेटियां कें लिये जितना हो सके आप अपनी हैसियत कें मुताबिक इमदाद देकर इन बेटियां कें हाथों में मेहंदी लगवाने कें लिये मदद करावें और घर बैठे हज का सवाब हासिल करें
शुक्रिया
🙏🙏🙏आपका अपना ABMSSST🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें