एक कदम तालिम की ओर । आओ बने गंभीर शिक्षा के प्रति।।

ﺍلرَّﺣِﻴﻢ*
 *अस्सलामु अलेयकुम व रहमतुल्लाही व बराकाताहु*
आज अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने  एक नये व्हाटाप्स ग्रूप क़ो क़ो creat किया हैं । जिसका नाम ''एक क़दम तालीम की ओर ''रखा गया हैं ।
जिसका उदेश्य ----
(1)मोयला कौम के जो छात्र छात्राएं पढ़ने मे होशियार हैं , लेकिन परिवार की आर्थिक स्थति दयनीय होंने तथा मार्गदर्शन के अभाव से वो पढ़ाई नही कर पाते हैं , या पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देते हैं , उन  क़ो आर्थिक सबल देने  के साथ साथ उचित गाइडेन्स देना और उसको मोटिवेट करना ।
(2)हमारा फोकस अभी केवल उन बच्चों पर हैं जो 10th , 11th , 12th और B.A., B.COM , B.S.C., और कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे हैं । या फिर किसी भी तरह का प्रोफेशनल कोर्स कर रखा हैं और वो कॉम्पीटिशन की तैयारी करना चाहता हैं ।
(3)हमारा उदेश्य कौम के    बच्चों क़ो ज़्यादा से ज़्यादा R.A.S.की तैयारी करवाना , ज़्यादा से ज़्यादा S.S.C. Exam की तैयारी करवाना , U.P.S.C.exam की तैयारी करवाना , I.A.S.की तैयारी करवाना , कोई C.A.की तैयारी करना चाहता हैं उसकी मदद करना , P.M.T.की तैयारी करवाना , और जो भी कॉम्पीटिशन की तैयारी करना चाहते हैं , चाहे वो रेलवे , C.B.I., Income Tax , Nursing , GRAAM SEVAK , PATWARI , BANK , Constable , Teacher ,SUB Inspector , और बहुत कुछ उनकी आर्थिक मदद करना ।
(3)अभी हमारा टारगेट  जालोर जिले के  हमारे समाज के 231गांव
 बाड़मेर जिले के लगभग 150 गांव सिरोही 150गांवो पाली जिले के 130 गांव और बनासकांटा जिले लगभग  के 70 गांवो के   बच्चों पर हैं। और जोधपुर के लगभग 150 गांव पर हैं , जैसे हमारा सम्पर्क अजमेर से होगा हम अजमेर और भीलवाड़ा जिले क़ो भी शामिल कर लेंगे इन्शाल्लाह ।
(4)इस काम क़ो अंजाम देने के लिये हमने एक टीम बना रहे हैं , जिसमे ज्यादातर समाज के भामाशाहों क़ो शामिल किया जायेगा । जो आर्थिक सपोर्ट कर सके , और कुछ ऐसे भाइयों क़ो भी शामिल करेंगे जो   बच्चों क़ो motivate  कर सके या  बच्चों लिये समय दे सके ।
(5)हम लगातार उन कोचिंग सेंटर के भी सम्पर्क मे हैं जो मुस्लिम कौम के बच्चों क़ो U.P.S.C., S.S.C.OR I.A.S. की तैयारी करवाते हैं ।
(6)अभी हाल इस पूरे काम क़ो अंजाम देने के लिये हमने समाज के भाइयों की टीम बनाने जा रहे हैं , जिसमे अखिल भारतीय़ मोयला समाज के ट्रस्टियों के अलावा 100 मेम्बेर्स और लिये जाएंगे । जो वास्तव में कौम की  तालीम  के प्रति रुचि रखते हैं और कोम को आगे बढ़ाने की दिली तमन्ना रखते हैं
(7) ऐसे बच्चे जो कुछ बनना चाहते हैं पर आर्थिक रूप से से कमज़ोर है और इस वजह से उनकी तैयारी अधूरी रह रही है यह ग्रुप उनकी मदद करने का पूरा प्रयास करेगा
8) इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से सक्षम है परंतु मारगदर्शन का अभाव है वेह भी अपने सवाल भेज सकते हैं
9) कई बार यह भी देखा गया है की लोगो के मन में यह बात घर कर गई है कि मुसलमानों को नोकरी में नहीं लिया जाता है जो हमारे समाज के बच्चों का मनोबल तोड़ देता है। जबकि ऐसा नहीं है, अगर बच्चा अव्वल है तो कोई नहीं रोक सकता।

इसलिए सभी मेंबरानो से गुज़ारिश है इस मसले को गंभीरता से ले और आगे निकलकर आए
जनाब आज इस स्टडी फॉर्म क़ो जरूर भरे 👇👇👇👇https://goo.gl/forms/7w3v4mzUWiQ69hZ73.               
Minjanib
Abmsss trust

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।