युवा उम्मीदों का पथ-प्रदर्शक अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट...



 मैं हमेशा मोयला  समाज के युवाओं को कहता हूँ कि जमकर पढ़ो और सदा अपने समाज के बुजुर्गों के साथ उठो-बैठो,चर्चा करते रहो।तारीख गवाह है  कि समाज को नेतृत्व अनुभवी इज्जतदार लोगों ने दिया है और युवा उनके साथ खड़े हुए तभी मंजिल हासिल हुई है।विराट समाज मे विभिन्न विचारधारा-मत-मशविरे के वाक़ये होते रहते है मगर एक ऐसी अटूट डोर,ऐसा बेजोड़ रिश्ता,ऐसा एक धागा जरूर होना चाहिए कि सबकुछ भूलकर नई उम्मीदों-उमंगों का सदा एहसास करवाता रहे!एक सपनो को,जज्बातों को जगाने व दिशा देने का संगम मौजूद होना चाहिए।

जरा सोचिये!समाज के रिटायर्ड-सेवारत अधिकारी मिलकर समाज के लिए कुछ करने की सोचते है ??और एकाएक विचार करते है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशकर आगे बढ़ाया??
आज हर कोई यह कहकर बात टाल देता है कि युवाओं व बुजुर्गों के बीच जनरेशन गैप है मगर मैं कहता हूँ कि जहाँ बुजुर्गों के अनुभव व युवाओं के जोश का मिलन होता है वहीं सुनहरे भविष्य  की नींव रखी जाती है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क आवासीय कोचिंग देने का कार्य अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट करने जा रहा है ।आरएएस के नतीजों ने जाहिर कर दिया कि कॉरपोरेट कोचिंग संस्थान भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते है,युवाओं की योग्यता को तराशने के लिए दिमाग के साथ दिलों में उजलत की चाहत लिए/अपनो की कामयाबी के सपने पाले लोगों का जुड़ाव बहुत जरूरी है।

हमारे समाज मे अकसर यह कहा जाता है कि लोग अच्छे कार्यों के लिए सहयोग नहीं करते है मगर मैं कहता हूँ कि शुरुआत में खुद को साबित करना पड़ता है फिर समाज आपके साथ खड़ा नजर आएगा और कदम कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगेगा। अखिल भारतीय मोईला  समाज सेवा समिति ट्रस्ट की शुरुआत  भी संघर्षों से ही हुई है मगर अब नतीजे आने लगे है तो पूरी टीम में नव ऊर्जा का संचार हुआ है और देशभर के समाज के बुद्धिजीवी रोल मॉडल मानकर ऐसी शुरुआत अपने यहां भी करने की चर्चा करने लगे है।

हमारा समाज पाखंड में बहुत डूबा हुआ है मगर इनके बीच से कोई समाज का जागरूक युवा उठता है और अंधेरे में दीपक जलाता है तो खुशी होती है। पिछले 3 साल से हमारे ग्रुप से एक ऐसा बंदा है जो हर बार इमदाद में ₹500 देता है वह भाई कमठे पर मजदूरी करने जाता है।राशि चाहे उतनी बड़ी न हो मगर सोच बहुत बड़ी है और यही सोच समाज को दिशा देने वाली है।

हर कोचिंग संस्थान में प्रवेश की योग्यता होती फीस भरने की काबिलियत मगर अखिल भारतीय मोईला समाज सेवा समिति ट्रस्ट में प्रवेश की प्रथम योग्यता फीस न भरने की क्षमता होती है।पूंजीवाद के इस दौर में ऐसे कोचिंग संस्थान विरले ही मिलते है।

ज्यादा से ज्यादा अखिल भारतीय मोयला  समाज सेवा समिति ट्रस्ट के कोचिंग संस्थान का प्रचार-प्रसार करे ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई समाज की प्रतिभा दम न तोड़े!हर पढ़ने वाले युवा के मोबाइल में अखिल भारतीय मोईला   समाज सेवा समिति ट्रस्ट के के नंबर सेव होने चाहिए ताकि उनको हौंसला मिलता रहे कि आगे कोचिंग की सुविधा का इंतजाम मेरे लिए हो चुका है बस मुझे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना है।

समाज के हर भामाशाह/समाज सेवी के पास अखिल भारतीय मोयला  समाज सेवा समिति ट्रस्ट का खाता नंबर होना चाहिए ताकि जब भी नेक कार्य करने की इच्छा हो तो समाज की मजबूती के लिए अपना योगदान दे सकें।

अखिल भारतीय  मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट सम्बंधित जानकारी के लिए संपर्क करे
8107664570
9911334639
9828137686
9783006108
9672764121
9414634472
9983492436
7425018102
9983391786
9828652637
9828978678
9867041811
8890123754
8619242980
9983522424



अखिल भारतीय मोयला   समाज सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित भावी /Classes सम्बंधित जानकारी के लिए सम्पर्क करे
9958564603

सहयोग के लिए -
Ac No.
 branch
Hdfc
अधिक जानकारी के लिए
हमारी ट्रस्टीयों से संपर्क करें

अखिल भारतीय मोयला  समाज सेवा समिति ट्रस्ट के मेंबरान को  प्रेरणादायक सहयोग के लिए आभार।

टिप्पणियाँ

  1. अखिल भारतीय मोयला समाज के सदस्यों का दिल से शुक्रिया, अल्लाह पाक खूब खूब तरक़्क़ी अताह करें, और युवाओं में भी पढ़ने का शौक पैदा करें!!
    बाबुख़ान घड़ोई

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।