नि:शुल्क कोचिंग ABMSSS ट्रस्ट

*सेवामें समस्त अखिल भारतीय मोयला समाज के बंधुओ*

*विषय-समाज के प्रतिभावओं को कोचिंग दिलवाने और उनकी मदद के  बाबत*
*आदरणीय समाज के भाइयों
*भिन्न भिन्न सामाजिक  संगठनों से और ग्रुप से जुड़े हुऐ मेरी कौम के वाशिन्दों,आशा करते हैं कि आप ठीक होंगे*
जनाब अब हमारी कौम जागरूक हो रही है,आपके भाई जागरूक हो रहे हैं, तो अब  वेला(समय) आ गया है,कि हम सब कोंम के योद्धा अपने एक मकसद के साथ खड़े हो,अपनी मोयला कौम के लिये एक साथ खड़े हो,इन्ही शब्दो के साथ आपकी कौम का हर छात्र  आपका इंतजार कर रहा है।आप भिन्न भिन्न संघ व् संगठनों/विचारधाराओं व समूहों से ऊपर उठकर आइये और दुनियाँ की सबसे बड़ी ताकत कलम है  और अपने स्कूल के बच्चों के हाथों में  कलम थमाने का कार्य  पूर्ण ईमानदारी से , कर्तव्य निष्ठा और विवेक से  करने के लिए और अपनी कौम के सम्मान में ,अपनी कौम की सांस्कृतिक विरासत संजोने में,अपनी कौम के गौरवशाली इतिहास को सबके सामने रखने में अपना योगदान दीजिये।

शिक्षा के  क्षेत्र में समाज की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं को उभारने व आगे बढ़ाने के लिए  और समाज के जरूरतमंदो के लिए समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने मिलकर अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति की स्थापना की व समाज के सक्षम महाअनुभवो ने आर्थिक मदद दी आज भी बढ़-चढ़कर दे रहे हैं, ABMSSST उन सभी भाइयों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं ।

 अपने युवा योद्धाओ को जागरूक कीजिये,हर  युवा खुद को सारथी मानकर अपने-अपने क्षेत्र के होनहार छात्रों   को फॉर्म भरने के लिए मोटिवेट करने मे लग जाए  व हर जगह मोर्चा संभालिये! इस अनूठे और ऐतिहासिक काम  का हिस्सा बनिये।इसी आस में, आपकी कौम आपको बुला रही है । आओ और एक जुट हो जाओ और मिलकर आगे बढ़ो और एक साथ मिलकर ये फॉर्म कौम के बच्चों  के पास भेजो ताकि ज्यादा से ज़्यादा हमारे कौम के  बच्चे  , रीट, राजस्थान पोलीस , के कॉम्पीटिशन एग्जाम को पास कर सके ।अगर हमारे 10     बच्चे भी  क़ामयाब हो गए तो  आपकी कौम सदा आपकी आभारी रहेगी व भावी पीढ़ी आपकी ऋणी रहेगी।
जो भी समाज का होनहार विद्यार्थी कोचिंग करना चाहता है वो इस फार्म को भरें।  लिंक:--https://forms.gle/P2otmSZsS7EFaAGh7  ://
समाज के बुजुर्गो से अपील है की आप सदा हमारा मार्गदर्शन करते रहिए। हम आपके लिए क्या कामना करे, बस इतना ही निवेदन  है कि आप हमारे आधार स्तम्भ है, आपके दुआओ की जरूरत है।


 *अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।