प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

*जालोर:- अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के  तत्वावधान में प्रतिभा  सम्मान समारोह का आयोजन*

*हयात लेके चलो काइनात लेके चलो*,
*चलो तो सारे जमाने को साथ लेके चलो*
*#*मिली है जिंदगी तुझे इसी मकसद से*
*#संभाल खुद को और "ओरों को भी संभाल के चलो!!!*

*प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किये जा रहे है जिसमें 10th,12th बोर्ड परीक्षा, डिग्री कोर्सेज व डिप्लोमा कोर्सेज वाले भाग ले सकते है ।छात्र वर्ग में 75% या उससे अधिक अंक व छात्रा वर्ग में 65% या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते है।*

*भारत सरकार/राज्य सरकार में नवनियुक्त कर्मचारी या जिसका प्रमोशन हुआ है वो  भी आवेदन कर सकते है।*
*वो ही आवेदन के पात्र है जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अंतिम कक्षा उतीर्ण की हो। एवम उसका फाईनल रिजल्ट घोषित हो चुका हो। तथा कर्मचारी वर्ग में जिसको 2020 में सरकारी नौकरी/प्रमोशन मिला हो।*

*प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र,मोमेण्टो व मेडल देकर सम्मानित भी किया जायेगा।*
*प्रतिभाओ की मोटिवेट करने के लिए वक्ता अपना वक्तव्य भी दैंगें।*

*मोयला समाज के इतिहास में यह  दुसरी बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे समाज में ईसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा*
*इसके साथ -साथ मोयला समाज स्नेह मिलन समारोह भी रखा गया है। ईस कार्यक्रम में देश के कई राज्यो के मोयला समाज के लोग भाग लेंगें।*
*फॉर्म भरने के लिए  इस लिंक पर क्लिक करे*➡️ https://forms.gle/QML95zV7tPZ2T2n27
 Email:- abmssstrust@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस कॉम का टूटा फूटा इतिहास होता है वो कॉम खत्म हो जाती है

About: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट

समाजसेवियो की कलम से:- शुक्रिया मोयला समाज।। ट्रस्ट ने रचा इतिहास।।