अखिल भारतीय मोयला सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
अखिल भारतीय मोयला सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सभी जिलों में अलग अलग किया जाएगा । जिसकी सुचना आपको व्हाट्सअप के माध्यम से दी जायेगी जिसके लिए फॉर्म सबमिट करने के बाद ग्रुप का लिंक आएगा उससे ग्रुप में जुड़ना पड़ेगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किये है।
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में 10th,12th बोर्ड परीक्षा, डिग्री कोर्सेज व डिप्लोमा कोर्सेज वाले भाग ले सकते है ।70% या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते है।
फॉर्म भरने हेतू इस 🔵 लाइन पर click करे
भारत सरकार/राज्य सरकार में नवनियुक्त कर्मचारी या जिसका प्रमोशन हुआ है वो आवेदन कर सकते है। वो ही आवेदन के पात्र होंगे जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अंतिम कक्षा उतीर्ण कि हो। एवम उसका फाईनल रिजल्ट घोषित हो चुका हो। तथा कर्मचारी वर्ग में जिसको 2024 में सरकारी नौकरी/प्रमोशन मिला हो। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई है। आवेदन सिर्फ ऑनलाईन मोड में ही स्वीकार किया जायेगा।
प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र,मोमेण्टो व इनाम देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभाओ की मोटिवेट करने के लिए वक्ता अपना वक्तव्य भी देगें। इसके साथ मोयला समाज स्नेह मिलन समारोह भी रखा गया है। इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यो के मोयला समाज के लोग भाग लेंगें।है| अतः सूचित रहे।🌻🌻
प्रतिभा सम्मान हेतु पात्रता
*जिसने कक्षा 10th,12th,ba/b.sc/b.com/(तीन वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा ),Ma/MSC/Mcom/bstc/b.ed(दो वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा ) में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो,तो वह आवेदन के पात्र है।*
*जिसका फाईनल परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है वो ही आवेदन कर सकते है*
*भारत सरकार/राज्य सरकार में नवनियुक्त कर्मचारी या जिसका प्रमोशन हुआ है वो आवेदन के पात्र है(केवल सरकारी सेवा में लगे हुए कर्मचारी )*
*वो ही आवेदन के पात्र है जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा उतीर्ण कि हो। तथा कर्मचारी वर्ग में जिसको 2024 में सरकारी नौकरी/प्रमोशन मिला हो।*
प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने की अंतिम दिनांक 20 मई 2024 है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज
1.Jpeg/jpg फॉर्मेट में 1 एमबी से कम साइज का फोटो
2. मार्कशीट की पीडीएफ PDF फाईल साइज 1 एमबी से कम
3. जाती प्रमाण पत्र पीडीएफ साइज 1एमबी से कम
4. आधार कार्ड दोनो साइड PDF अधिकतम साइज 1एमबी
*तकनीकी सहायता के लिए 9664204749 पर मैसेज करें।*
ऑनलाईन आवेदन कैसे करें।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करकें आप फार्म भर सकते है।
विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन हेतु यहॉ क्लिक करें apply for application form click here>>Click here
8th,9th,10th,11th & 12th क्लास के सभी विद्यार्थियो के बेहतर कैरियर विकल्प प्रदान करने हेतू abmsss की तरफ़ से हॉस्टल, कोचिंग, लाइब्रेरी सुविधा प्रदान करने हेतू मोयला समाज के बच्चों के फॉर्म आमन्त्रित किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
8th,9th,10th,11th,12th फ्री कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल सुविधा हेतु ऑनलाइन आवेदन इस पर क्लिक करके भरे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें