ट्रस्ट का टोल फ्री नं. जारी,यह है टोल फ्री नं.☎ 87997-15961

✍✍ सूचना ✍✍ आपको अत्यन्त हर्ष से सुचित किया जाता है कि abmsss trust का आज से टोल फ्री नं. शुरू कर दिया गया ।यह टोल फ्री नं.ट्रस्ट से जुडी हुई आपको प्रत्येक जानकारी प्रदान की जायेगी।आपकी हर शंका को दुर करने का प्रयास किया जायेगा। यह है टोल फ्री नं 87997-15961 📞📞आज से समाज का toll फ्री नम्बर शुरू हो गया हैं (29/08/18) हाल toll फ्री नम्बर ☎ 87997-15961 ये सर्विस सुबह 8बजे से लेकर रात को 11बजे तक चालू रहेगी । 📞📞आप इस नम्बर पर मिसकाल या फोन कर सकते हैं ' मिसकाल करने पर आपको तुरंत फोन किया जायेगा । 📞📞ये call record होगा या call को रिकॉर्ड किया जायेगा । 📞📞इस call कें माध्यम से आपको समाज कें किसी भी भाई का सम्पर्क नम्बर देने की कोशिश की जायेगी । जिससे आपकी शंका या शिकायत का समाधान हो सकें। 📞📞इस call कें द्वारा आपका कभी भी परिचय ( नाम , पिताजी का नाम गांव का नाम फोटो )पूछा जायेगा , अगर आपने परिचय सही नहीं दिया तो आपको WhatsApp ग्रूप से हटा दिया जायेगा...