संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रस्ट का टोल फ्री नं. जारी,यह है टोल फ्री नं.☎ 87997-15961

चित्र
                   ✍✍ सूचना ✍✍ आपको अत्यन्त हर्ष से सुचित किया जाता है कि abmsss trust का आज  से टोल फ्री नं.  शुरू कर दिया गया ।यह टोल फ्री नं.ट्रस्ट से जुडी हुई आपको प्रत्येक जानकारी प्रदान की जायेगी।आपकी हर शंका को दुर करने का प्रयास किया जायेगा। यह है टोल फ्री नं  87997-15961 📞📞आज से समाज का toll फ्री नम्बर शुरू हो गया हैं (29/08/18) हाल toll फ्री नम्बर ☎  87997-15961 ये सर्विस सुबह 8बजे से लेकर रात को 11बजे तक चालू रहेगी । 📞📞आप इस नम्बर पर मिसकाल या फोन कर सकते हैं ' मिसकाल करने पर आपको तुरंत फोन किया जायेगा । 📞📞ये call record होगा या call को रिकॉर्ड किया जायेगा । 📞📞इस call कें माध्यम से  आपको समाज कें किसी भी भाई का सम्पर्क नम्बर देने की कोशिश की जायेगी  । जिससे आपकी शंका या शिकायत का समाधान हो सकें। 📞📞इस call कें द्वारा आपका कभी भी  परिचय ( नाम , पिताजी का नाम गांव का नाम फोटो  )पूछा जायेगा , अगर आपने परिचय सही नहीं दिया तो आपको WhatsApp  ग्रूप से हटा दिया जायेगा...

ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द की शुरू की पेंशन

चित्र
: ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द को पेंशन शुरू की गई। रामसीन -निकटवर्ती झाक गांव में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द गफुर खान को 1000 रुपये की  मासिक पेंशन शुरू की गई। ।परिवार में उनके कोई आसरा(सहारा) नही है  ।ट्रस्ट के लोगो ने परिवार की सम्पुर्ण जानकारी ली ।बुजर्ग दम्पत्ति पेंशन के लायक थी। इस अवसर पर नबुखान भालणी ,याकूब आहोरिया,इक़बाल जरीवाला ,मोहम्मद हनीफ तवाव,हबीब खान रेवदर ,हकीम खान निम्बज,साबिर खान रायपुरिया, शौकत खान रामसीन,फिरोज खान उन्दरा,महबूब अगट, इसुब खान मांडौली,रफीक खान उपस्थित थे। : अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट का ऐतिहासिक कदम ॥हौसलों कें आगे कोई परदा  नहीं होता ॥ ॥ कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता , ॥ दिल में जज़्बा हो कुछ कर दिखाने का तो , जलते हुये दीये को भी आंधियां का डर नहीं होता मुश्किल इस दुनियां में कुछ  भी नहीं होता , फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं

जालौर जिला के रामसीन गांव में फिरोज खान का एक्सीडेंट हुआ उनकी मदद करने वाले भामाशाह की लिस्ट

: : असलावालेइकूम मेरे गिनायतो , साथियों मित्रों , और अजीजों 🙏🙏अपील 🙏🙏 आज चौथा दिन समाज का भाई वेंटिलेटर पर  साहब हर आदमी कें पास आज android फोन हैं । प्रत्येक फोन में कम से कम 100नम्बर समाज कें भाइयों कें होंगे । जब समाज का भाई मौत और जिंदगी कें बीच हैं , क्या हमारी इतनी भी ज़िम्मेदारी नहीं बनती की हम हमारे पास जीतने नम्बर हैं , उनको व्यक्तिगत तौर पर इस भाई कें लिये मेसेज करें ? बहुत दुख होता हैं साहब । बहुत दुख होता हैं साहब । होना तो यू था की हम सबको व्यक्तिगत रूप से फोन करते और इस भाई की मदद कें लिये सभी को बोलते , हर गांव गांव से , हर घर घर से चंदा इकट्ठा करते और जरूरतमंद जवान भाई की हर तरह से मदद करते लेकिन अफ़सोस ये हैं की हमारे पास समय नहीं हैं । बहुत दुख होता हैं सर । जनाब आज एक और पूरे राज्य(केरल ) की लोग मदद कर रहे हैं जिस पर आपदा आयी हैं और हम अपने एक भाई की मदद नहीं कर सकते हैं ? बहुत अफ़सोस हो रहा हैं साहब  आज ये द्रढ़संकल्प  और कसम खा लो  की आज मैं समाज कें कम से कम 100भाइयों को फोन  करूंगा , 500 समाज कें भाइयों को मेसेज  व्यक्तिगत...

समाज का भाई आज आपको पुकार रहा है,मौत व जिन्दगी जंग लड़ रहा है जिसे आप ईमदाद देकर नई जिन्दगी प्रदान कर सकते हो,तो देर किस बात की है आईये समाजहित में चन्द पैसै दे ईमदाद के रूप में।

चित्र
  दिनांक --20 महीना --08 साल --2018 समाज की मीटिंग --दण्ताला वली  की दरगाह सिवाना  अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति सदस्य --गुजरात  मीटिंग पूरी होंने कें बाद हमारे साथी अपने घर की और प्रस्थान हैं ।  जैसे ही रामसीन से थोड़े आगे चलते हैं की सामने से आ रही चलती  जीप का टायर निकल जाता हैं । टायर किसी रिक्शे में जाकर टकराता हैं और जीप वहीं पर दूर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं ।  जीप में दो सवार होते हैं , दोनों को इंटर्नल चोट आ जाती हैं ।  जैसे ही ये accident हमारे समाज कें भाइयों को पता लगता हैं , समाज कें भाई इंसानियत और मानवसेवा को ध्यान में रखते हुये दोनों भाइयों को रामसीन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले आते हैं । चूंकि internal चोट ज़्यादा होंने की वजह से , और ट्रीटमेंट कें अभाव कें काऱण दोनों मरीजों को हाइयर सेंटर रेफर कर दिया जाता हैं ।  neurosurgeons की टीम   कें अधीन उसका इलाज होता हैं , मरीज को वेंटिलेटर पर लिया जाता हैं , ।  चूंकि हम जानते हैं की icu का खर्च बहुत ज़्यादा आता हैं , और जब तक मरीज का खुद का अफोर्ड नहीं आता हैं तब...

जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं। मानव जीवन का उद्देश्य जन्मों-जन्म के कर्म बंधन को तोड़ना और संपूर्ण मुक्ति को प्राप्त करना है। इसका उद्देश्य केवळज्ञान प्राप्त करने के लिए पहले आत्मज्ञान की प्राप्ति करना आवश्यक है। और यदि किसीको आत्मज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं मिलता तो उसे परोपकार में जीवन व्यतीत करना चाहिए।

चित्र
🙏🙏🙏अपील 🙏🙏🙏🙏 जालोर जिले कें आहोर तहसील में एक गांव हैं , जिसमें अपने समाज का एक भाई हैं , जो कम्पलीट बेड रेस्ट पर हैं , चल नहीं सकता हैं । खाने कें लिये नाक से ट्यूब कें  (ryles tube )द्वारा कहीं बार खाना  दिया जाता हैं । मुँह से नॉर्मल खाना नहीं खा सकता हैं । आंतों को काटकर लेट्रियिंग कें लिये अलग से रास्ता करके बैग से कनेक्शन किया हुआ हैं । पेशाब कें लिये अलग से बैग लगा रखा हैं ,जरूरतमंद का आधा शरीर काम नहीं करता हैं यानी लकवा हो चुका हैं इस परिवार में कमाने वाला कोई नहीं हैं , इनके बालक बहुत छोटे हैं , जरूरतमंद की स्थति बहुत नाजुक हैं , इस भाई को आपकी मदद की जरूरत हैं , ये भाई समाज की तरफ    देख रहा हैं , आप इसके लिये सब कुछ हो , आपसे अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट अपील करता हैं , की आप इस भाई की जितना हो सके मदद करें , अल्लाह आपको इसके मदद कें बदले दिन दुगुनी रात चौगुनी बरकत देगा । शुक्रिया     जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं। मानव जीवन का उद्देश्य जन्मों-जन्म के कर्म बंधन को तोड़ना और संपू...

देखिये किस अंदाज में abmsss ने दी है ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद

चित्र
सोचा किसी अपने से बात करूँ, अपने किसी ख़ास को याद करूँ, किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का, दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करूँ…. || उल-जुहा ईद मुबारक हो || कायम रहे खुदा पे वो ईमान मुबारक  ईमान मुकम्मल हो ये अस्मान मुबारक दिल -जिस्म -रूह पाक रहे दौर -ए -इबादत अल्लाह के बंदों को अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की जानिब से-  आपको और आपके पूरे प्यारे परिवार को ईद  के मुक्कदस मौके पर बहूत बहूत मुबारकबाद । अल्लाह आपको इस मौके पर तमाम खुशियाँ अता फ़रमायें ,और आपकी इबादत को कबूल फ़रमायें । आप सभी भाइयों का बहुत बहुत आभार और बहुत बहुत शुक्रिया की आपने एक समाज के ट्रस्ट की नींव रखी और अपने हैसियत से ट्रस्ट की मदद की । आओ हम इस खुशी कें मौके पर रंजन से इरादा करें की हम हमारी कौम को आर्थिक एतबार से , सामाजिक एतबार से , सियासी एतबार से आगे ले जायेंगे । आज नफ्सा नफ़्सी कें इस आलम में हमें हमारी कौम को तालीम की और ले जाने कें लिये हर संभव प्रयास करना हैं । आपको जानकारी के लिये बता देता हूँ की जरूरतमंद की लिस्ट बहुत ज्यादा है , हम लगातर समाज के भाइयों से सलाह मशवरा भी ल...

समाचारों की सुर्ख़ियों में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट का ईद मिलन समारोह

चित्र
अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को कस्बे से पाच किमी दूर स्थित दन्ताला शरीफ दरगाह प्रांगण में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र व दूरदराज से मोयला समाज के लोगो ने भाग लिया। हमीर खान मवडी ने जानकारी देते हुए बताया की समारोह के शुभारंभ में दन्ताला शरीफ दरगाह पर चादर की रस्म अदा की गई । तथा कुरान ए करीम की तिलावत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा समाज के कोटड़ा गांव के जरूरतमंद जमीन खा को 51000,(इक्यावन हजार) की आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किया गया। साथ ही भामाशाह याकूब खान आहोरिया एवं मसरू खान पुनडाऊ का साफा पहनाकर कर इस्तकबाल किया गया। तथा वरिष्ठ ट्रस्टी आलम खान दोमन,नसीर खान मूंगड़ा, नबुख़ान भालनी, रसूल खान भटाना का साफा पहनाकर ट्रस्ट द्वारा इस्तकबाल किया गया। समारोह में समिति ट्रस्ट के ट्रस्टी शकूरखा आहोर ने समिति के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। ट्रस्टी तालिबखा खेतलावास ने समिति के द्वारा किये जा रहे समाजहित के सेवा कार्यो एवम उनके संचा...

ईद-मिलन समारोह की कुछ झलकिया ,abmsss ने रचा इतिहास

चित्र
आज अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिती ट्रस्ट का दतांला दरगाह पर समारोह आयोजन हुआ जिसमे समाज के बजुर्गो की निगरानी मे समाज सम्बधिंत कार्यो के लिऐ बहुत सफलता पुर्वक फैसले लिऐ गऐ जिसमे، इमदाद पेशंन योजना समाज सम्मेलन व ट्रस्ट का विस्तार और बहुत सारे फैसले बडे बजुर्गो की सहमती से लिऐ गऐ आज का दिन हमारे लिऐ ईद के दिन से कम नही था आज हम एक उज्जवल समाज की और बढते नजर आऐ आज हम सब एक प्लेट फार्म पर काम करने लगे हमारा समाज तरक्की की और बढता जा रहा है यह हमारे लिऐ बहुत खुशी की बात है हम उन भाईंयो के बहुत एहसान मदं है जिन्होने अपनी पुरी जिम्मेदारी से वक्त निकाल कर रात की नींदे छोडकर काम किया हम सदा उन भाईंयो के शुक्रगुजार  रहेगें हमे उम्मीद है हम सब मिलकर समाज हित मे बहुत ही जिम्मेदारी से समाज विकास के लिऐ काम करते रहेगें इन्शा अल्लाह अल्लाह पाक हमारे  हर जाइज कामो मे कामयाबी अता फरमाऐगा  ईद मिलन समारोह की कुछ झलकियां तस्वीरों में देखें समारोह में जरूरतमंद को इक्यावन हजार क...