फ्री हॉस्टल, कोचिंग, लाइब्रेरी, कैरियर गाइडेंस

*क्या आप कक्षा 10th/12th बोर्ड के एग्जाम दे रहे हैं तो ये सूचना आपके लिए है* 📝 *महत्वपूर्ण सूचना* 📝 *अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से कक्षा 8वी से कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों के बेहतर कैरियर विकल्प प्रदान करने हेतू कोचिंग, लाइब्रेरी व हॉस्टल की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।* 8th,9th,10th,11th & 12th क्लास के सभी विद्यार्थियो के बेहतर कैरियर विकल्प प्रदान करने हेतू abmsss की तरफ़ से हॉस्टल, कोचिंग, लाइब्रेरी सुविधा प्रदान करने हेतू मोयला समाज के बच्चों के फॉर्म आमन्त्रित किए जा रहे हैं। 8th,9th,10th ,11th, 12th में पढ़ने वाले विद्यार्थी आगे इंजीनियर, डॉक्टर, कलेक्टर(IAS),IPS,IFS,CA,AP(college Lecture),स्कूल टीचर (1st,2nd,3Rd Grade),RAS(एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ) व अन्य सरकारी नौकरी हासिल कर सकें।* *इस हेतू विद्यार्थी को सम्पूर्ण जानकारी /सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।* *जिसमे हॉस्टल,कोचिंग,लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएंगी।* *समय समय पर कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित भी किया जाएगा। एक्सपर्ट के माध्यम से विद्यार्थियो का मार्गदर्शन...