मेरा समाज मेरा गौरव के तहत गुलाबगजं पालडी, वेलागरी (सिरोही) में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट नें दी ईमदाद राशि

सोशियल मिडिया के जरीये लगातार दो साल से मदद करने का बीडा मोयला समाज ने उठाया है। अखिल भारतीय मोयला समाज के नाम से ट्रस्ट के नाम से सस्था कब बन गई ।जो समाजहित में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। जालोर सिरोही .पाली .बाडमेर व गुजरात समेत अनेक जिलों के मोयला समाज के लोग जुडे हुये है ।आइयें एक नजर डालते है कि आज के दिन समाजहित में abmsss नें क्या प्रशंसनीय कार्य किया है। गुलाबगजं पालडी मे एक मोयला परिवार मे लडकी कि शादी थी और परिवार के मुखिया लकवा ग्रस्त से पिछले 15 सालो से बीमार है यह बात ट्रस्ट को बताई तो ट्रस्ट ने अपनी और से 51 हजार कि मदद राशी उस परिवार तक पहुँचाई । लडकी कि शादी में यह पैसा काम आयेगे (ट्रस्ट के पैसे) गुलाबगजं पालडी के बाद वेलागरी मे भी एक परिवार मे बच्चीओ कि शादी है और परिवार का मुखिया लकवा ग्रस्त बीमारी से पिड़ित है पिछले दस सालो से वह व्यक्ति ईस गम्भीर बीमारी से पिड़ित है जब यह बात अखिल भारतीय मोयला समाज के ट्रस्ट को बताई तो आज ही के दिन ट्रस्ट के ओर से 51 हजार रु का नकद चैक प्रदान किया गया। दो प...