संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरा समाज मेरा गौरव के तहत गुलाबगजं पालडी, वेलागरी (सिरोही) में अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट नें दी ईमदाद राशि

चित्र
सोशियल मिडिया के जरीये लगातार दो साल से मदद  करने का बीडा मोयला समाज ने उठाया है। अखिल भारतीय  मोयला समाज के नाम से ट्रस्ट के नाम से  सस्था कब  बन गई ।जो समाजहित में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। जालोर सिरोही .पाली .बाडमेर व गुजरात  समेत अनेक जिलों के मोयला समाज के  लोग जुडे हुये है ।आइयें एक नजर डालते है कि आज के दिन समाजहित में abmsss नें क्या प्रशंसनीय कार्य किया है। गुलाबगजं पालडी मे एक मोयला परिवार मे लडकी कि शादी थी  और परिवार के मुखिया लकवा ग्रस्त से पिछले 15 सालो से बीमार है यह बात ट्रस्ट को बताई तो ट्रस्ट ने अपनी और से 51 हजार कि मदद राशी उस परिवार तक पहुँचाई । लडकी कि शादी में यह  पैसा काम आयेगे  (ट्रस्ट के पैसे) गुलाबगजं पालडी के बाद वेलागरी मे भी एक परिवार मे बच्चीओ कि शादी है और परिवार का मुखिया लकवा ग्रस्त बीमारी से पिड़ित है पिछले दस सालो से  वह व्यक्ति ईस गम्भीर बीमारी से पिड़ित है जब यह बात अखिल भारतीय मोयला समाज के ट्रस्ट को बताई तो आज ही के दिन  ट्रस्ट के ओर से 51 हजार रु का नकद चैक प्रदान किया  गया। दो प...

मृत्यु भोज :-अगर वाकई मे इंसान ही हो तो आंसुओं और मज़बुरियो से बना खाना छोड़ दो.. खुशी के मौके भी खुब आते है.. तब खाओ ना जी भर कर.. जितना खा सको

चित्र
मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो... जो तुम सजधज कर जीमण जाते हो ना.. तुम्हारे उसी  ​एक समय के जीमण की कीमत​ तुम तो मज़े से जीमण खा रहे होते हो.. लेकिन कभी उस विधवा औरत के बारे मे भी सोचो.. जो अब भी घर के अंधेरे कमरे मे किसी कोने में भरी गर्मी मे भी कम्बल ओढकर बैठी हुई है ..वो 8-10 दिनो से लगातार रो रही है और उसके आंसु सुखते तक नहीं है.. वो ना जाने कितने दिनों से भूखी होगी.. जिसे बाकी की सारी उम्र अपने पति के बिना सादगी से काटनी पड़ेगी... मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो.. उन बच्चों के बारे में भी सोचो.. जिनके सर से अपने बाप का साया उठ चुका है.. और जो हफ़्ते दस दिन से भूखे प्यासे आपके खाने पीने की ज़रूरतो को पुरा करने मे लगे हुए हैं.. इस मृत्यु भोज के लिए  चाहे कर्ज ले या ज़मीन बेचे.. चाहे बच्चों की पढ़ाई छुटे या कम उम्र में ही मज़दुरी करनी पड़े.. पैसे तो उन्ही को चुकाने है.. आपको तो आपके जीमण से मतलब है..कभी उनकी आँखों मे आंखें डालकर देखना.. कर्ज़ चुकाने की टेंशन साफ दिखाई देगी.. अगर वाकई मे इनसान ही हो तो आंसुओं और मज़बुरियो से बना खाना छोड़ दो.. खुशी के मौके भी खुब आते ...

समाजबंधुओं की तरक्की, सामाजिक सुरक्षा और 🔅मोयला🔅 समाज की संस्कृति की रक्षा के खातिर...

चित्र
*समाजबंधुओं की तरक्की, सामाजिक सुरक्षा और 🔅मोयला🔅 समाज की संस्कृति की रक्षा के खातिर...* *मोयला समाजबंधू शिक्षा रूप से अन्य कई समाजों के मुकाबले निर्धन(शिक्षा की दृष्टि से)  है  दानी है, बुद्धिमान है, चरित्रसम्पन्न है, सुस्वभावी है, मिलनसार है, ईमानदार है,  मेहनती है फिर भी समाज दिन-ब-दिन पिछड़ता जा रहा है, अपनी पहचान को, अपने गौरव को खोता जा रहा है... क्यों??? क्योंकि एकता का अभाव है । समाज में एकता की कमी है । एकता से बढ़कर कोई शक्ति नहीं है । एकता ही समाजोत्थान का आधार है । जो समाज संगठित होगा, एकता के सूत्र में बंधा होगा उसकी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता किन्तु जहाँ एकता नहीं है वह समाज ना प्रगति कर सकता है, ना समृद्धि पा सकता है और ना अपने सम्मान को, अपने गौरव को कायम रख सकता है। मोयला समाज इसका जीता-जागता उदाहरण है । हम समाजबंधु एकसाथ रहते तो है लेकिन क्या हम उन्नत्ति-प्रगति के लिए एक-दूजे का साथ देते है? नहीं ; तो सिर्फ एकसाथ रहने का कोई मतलब नहीं । एकसाथ इस शब्द को कोई अर्थ तभी है जब हम एकसाथ रहे भी और एक-दूजे का साथ दे भी । ऐसी एकता को ही सही मायने में 'एकता' (...

एक बार जरुर पढे, सोचे ओर समझे:-मुश्किल परिस्थितियों में लोगों की मदद करना और मोयला समाज के विकास के लिए प्रयास करते रहना मेरे जीवन का उद्देश्य है। मेरे प्रयासों से किसी को मिलने वाली खुशी, मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं हे।

चित्र
 मुश्किल परिस्थितियों में लोगों की मदद करना और मोयला समाज के  विकास के लिए प्रयास करते रहना मेरे जीवन का उद्देश्य है। मेरे प्रयासों से किसी को मिलने वाली खुशी, मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं हे।  और किसी को जलन होती है तो होती रहे। समाज से बढकर कुछ  भी नही नोट:-यदि आपकी भी सोच यह है तो abmsss में आपका स्वागत है  🤔 *एक बार जरुर पढे, सोचे ओर समझे* *🚶🏻‍♂मेहबुबखान कंडिया सोरडा की सोच यह है*👇🏻 समाज की तरक्की के लिए हमे हर सम्भव प्रयास करने होंगे हमारा समाज बहुत पिछड़ चुका है ओर हम युवाओ की जिम्मेदारी बनती है की हम अब चुप न बेठे हमे सामाजिक मुद्दो पर चिन्तन करना होगा  मे किसी भी पार्टी का न तो समर्थन करता हू न ही विरोध बस हमे तो 40 सालो से जो हमारा राजनीति मे जो हक नही मिला वो मिलना चाहिए *अपील*  - *समाज की फिक्रमन्द अवाम, जनप्रतिनिधियो, समाजसेवीयो , ओर तमाम समाज के रहनुमाओ से गुजारिश हे कि आप इस मसले पर अपनी राय जरुर दे* ओर हा जो नेता कहते थे की हमे समाज का सहयोग नही मिलता वह अब सुस्ती छोड़े समाज  उनके लिए खड़ा हो चुका हे अब आपकी बारी है...

मोयला समाज ने सोशियल मिडिया के जरीये बदला समाज अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट में इमदाद और ज़कात बोलने वाले समाज के भाइयों के नाम

चित्र
: मोयला समाज ने सोशियल मिडिया के जरीये बदला समाज 👇👇  अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट में इमदाद और ज़कात बोलने वाले समाज के भाइयों के नाम लिस्ट नम्बर 🤝1 1🕹56100( 51000ज़कात + 5100) जनाब रमजान खान जी /हाजी मर्हुम हबीब खान जी जादारा  दोमन , भीनमाल , जालोर । रसीद नम्बर 2✍25000जनाब याकूब खान जी /मांगे खान जी आहोरीया जालौर 3✍25000जनाब ग्राम विकास अधिकारी हमीर खान /कासु खान जी मवडी , मराडिया सिवाना बारमेर 4✍15000जनाब तालिब खान मर्हुम मिठु खान जी जादारा खेतलावास , सायला , जालोर 5✍15000जनाब नजीर खान /मर्हुम मिठु खान जी जादारा खेतलावास , सायला जालोर 6✍11000जनाब नभु खान जी /मर्हुम गपुर खान जी भालनी , बागोडा जालौर 7✍11000जनाब नसीर खान /हूसेन खान जी , मुन्गडा , बालोतरा बारमेर 8✍11000जनाब राजस्थान पोलीस अलाद्दीन खान /मर्हुम असकर खान जी  जादारा सुराणा , सायला , जालौर 9✍10000जनाब तालाब खान /जेते खान जी जादारा सुराणा 10✍2500जनाब फिरोज खान /अकबर खान सोरडा रेवदर सिरोही  ✍✍Naseer Khan J🏏🛣: 🤝🤝🤝लिस्ट नम्बर 2 11✍2500आलम खान कौडी , भीनमाल हाल ...

Abmsss जकात का सदुपयोग से मिलेगा जरुरतमंद को फायदा

👉👏👏👏plz जो भी भाई अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट में इमदाद और ज़कात जमा करवा रहे है , उनसे बार बार हाथ जोड़कर अपील की जाती है , की आप जमा स्लिप चाहे वो 100रुपये की भी क्यों ना हो आप उसको ग्रूप में जरूर भेजे । अगर आप ग्रूप में नहीं भेजना चाहते हो , तो आप मुझे व्यक्तिगत नम्बर पर भी भेज देवे लेकिन भेजना जरूरी है ताकि हमारे लिये हिसाब में आसानी होगी । 👉दूसरी बात जो भी भाई अगर राहें इलाही में देना चाहता है , वो भी स्लिप जरूर भेजे , ताकि हमें पता रहे की राहें इलाही में जमा करवाने वाले के tr id क्या है । 👉अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति का अकाउंट ओपन हुये अभी कुछ ही दिन हुये है , अभी खाते से सम्बंधित ऑनलाइन डॉक्युमेंट नहीं आये है । इसलिये हमें ये पता नहीं रहता है की कितने जमा हुये है । 👉आंध्रा से , बॉम्बे से , गुजरात से , तमिलनाडु से राजस्थान से बहुत सारे भाई ग्रूप में जुड़े हुये है , उनमें कुछ ही भाइयों ने अभी इमदाद और जकात बोली है , बहुत भाई ऐसे भी जिनके द्वारा  अभी तक ना तो इमदाद बोली गयी है , और ना ही ज़कात उन भाइयों से गुजारिश है की रमजान महीने जिसमें एक रुपये के ...

वसीयत और नसीहत

चित्र
एक बार पूरा ज़रूर पढ़े.... (वसीयत और नसीहत) एक दौलतमंद इंसान ने अपने बेटे को वसीयत करते हुवे कहा "बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैर मे ये फटे हुवे मोज़े (शॉक्स) पहना देना, मेरी यह ख्वाहिश जरूर पूरी करना ! बाप के मरते ही गुस्ल देने के बाद बेटे ने आलिम से बाप की ख़ाहिश बताई, आलिम ने कहा हमारे दीन मैं सिर्फ कफ़न पहनाने की इज़ाज़त है, पर बेटे की ज़िद थी की बाप की आखरी ख़ाहिश पूरी हो, बहस इतनी बढ़ गई की शहर के उलमाओं को जमा किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, इसी माहोल मे एक शक़्स आया और आकर बेटे के हाथ मे बाप का लिखा हुवा खत लिया जिस मे बाप की नसीहत लिखी थी "मेरे प्यारे बेटे" देख रहे हो ? कसीर माल और दौलत, बंगलो, गाडी और बड़ी बड़ी फैक्ट्री और फॉर्म हाउस के बाद भी मैं एक फटा हुवा मोजा तक नहीं ले जा सकता, एक रोज़ तुम्हे भी मौत आएगी, आगाह हो जाओ तुम्हे भी एक कफ़न मे ही जाना पड़ेगा, लेहाज़ा कोशिश करना दौलत का सही इस्तेमाल करना, नेक राह मैं ख़र्च करना, बेसहाराओं को सहारा बनना क्युकी क़ब्र में सिर्फ तुम्हारे आमाल ही जाएंगे" नोट: आप सभी से दरख्वास्त है की कड़वा सच ज़रूर शेयर करे, क्या मालूम क...