जागो जागो मोयला समाज के लोगो जागो,अब भी मौका है़ जनाब तो देर किस बात की
मोयला समाज के भाइयों जागो ! समय करवट ले रहा हैं । साहब आज मै मेरे गांव के आस -पास के गांवो का ब्यौरा दे रहा हू । जनाब मेरे गांव के आस पास कुछ जैनी लोग रहते थे जिसमे जीवाना , मेंगलवा , बागोडा , भीनमाल , सायला और बहुत सारे गांव हैं जिनमे जैन समाज के लोग रहते । ये लोग लगभग 20-30साल पहले गांव छोड़कर बिज़्नेस के लिये साउथ यानी बेंगलोर , आन्ध्रा , चेन्नई , तमिलनाड़ , केरला चले जाते हैं और अपना बिज़्नेस शुरू करतें हैं । जिसमे ये लोग वहा के बाजार पर पूरा कब्जा कर लेते हैं । आज ये लोग भारत के अलावा विदेशो मे भी अपना वर्चस्व बना रखा हैं , अगर ये लोग भारत मे भी हैं तो बड़े बड़े व्यापारी हैं । आज इनकी हवेलिया सुनी पड़ी हैं , जब मै जीवाना पढ़ता था तो ये लोग अपनी हवेली बिना किराया लिये हमे देते थे केवल उसमे हमे सफाई करनी पड़ती थी । अब साहब आगे क्या होता हैं की राजस्थान के जालोर , पाली , सिरोही , बाड़मेर जिले से , दूसरी कौम के लोगो क़ो ये जैन लोग अपने यहा नौकरी पर रखते थे । दूसरी कौम मे भेड़ बकरिया चराने वाले , और जो खेती का काम करतें थे, लेकिन निरंतर अकाल और रोजी र...