संदेश

अक्टूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Abmsss ने तैयार किया गौरवमयी प्लेटफार्म।।

चित्र
*👏अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट  👏* *इतिहास मे  पहली बार  लगभग सभी जिलों से और सभी तहसीलों , गावों और राज्यों से एक प्लेटफॉर्म पर किसी ज़रूरतमंद के लिए  लगातार मदद आ रही है ** * ⚜⚜⚜⚜⚜ आदरणीय मोयला समाज सेवा समिति ग्रूप  से जुड़े  साथियों! आज आप देख रहे हो की लगातार अलग अलग गावों से , अलग अलग तहसीलों से और जिलों से एक मेसेज  के आह्वान पर इमदाद आ रही  है  । *गर्व का विषय है कि आप सभी कर्मठ साथियों के जज़्बे  व हिम्मत से हम लगातर समाज हित के काम कर रहे है । इसके लिए आप सभी का कार्य और योगदान सराहनीय है । आप सभी की लगातार तीन सालो की मेहनत से हम ये प्लेटफॉर्म तैयार कर पाए है , इस प्लेटफॉर्म पर कही लोग आते है कही चले जाते है लेकिन आप इस प्लेटफॉर्म को हमेशा जिंदा रखना ये आप सब की जिम्मेदारी है । 🤝🤝🤝🤝🤝 नहिड पट्टी का जुड़ना -- नहिड पट्टी का पूरा जुड़ना भी हमारे लिए एक सकारात्मक पहल है , लंबे समय से नहिड पट्टी से हम ज़्यादा सम्पर्क नही बना पाये थे । 🤝🤝🤝🤝🤝🤝 धाटी मोयला समाज के लोगो को शामिल करना -- 🤝...

अपने मन में डूब कर पा जा सिराग..ए जिंदगी तू अगर मेरा नहीं बनता, ना बन ,अपना तो बन ,अपने आप को पहचानो। ओंह मेरे कोंम के भाइयो।

चित्र
 ओ मेरे कौम के लोगो ,साथियों और भाइयो! समाज के ग्रामीण में रहने वाले युवाओं में इस प्लेटफार्म के द्वारा अपील करता हूं की तेज गति से बढ़ती हुई दूसरी समाज की नब्ज़ को पहचानो समय की रफ्तार में रहने के लिए उसके अनुकूल शिक्षा ले,मेहनत करें ,रात दिन एक करें व्यापार के गुर सीखे ,और सफलता के लिए मेहनत करें। गांवों में पिछले 20 सालों में हमारे आंखों के सामने बहुत सारे शहर जैसे बागोड़ा, भीनमाल ,सायला , जालौर, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा ,रामसीन ,रेवदर पिंडवाड़ा, सरूपगंज ,बालोतरा, सिणधरी ,धोरीमना, गुडामालानी फालना ,और बहुत सारे शहरों में नया बाजार खड़ा हो गया है। हर दुकान सज गई है लेकिन हम देखते रह गए बड़े शर्म की बात है की हम ना नौकरियां में है और ना ही व्यापार में। हमें लाठी पकड़ना कुल्हाड़ी पकड़ना एक दूसरे की गिब्बत करना तो आता है लेकिन किसी को कलम पकड़ना नहीं सिखाया जाता है हमें हमारे कुछ रहनुमा द्वारा पैसे धन दौलत माया से नफरत करने तो जरूर सिखाता है लेकिन अमीर होने के लिए क्या करना कुछ भी रास्ता नहीं दिखाया जाता है । मैंने कल अमेरिका की लेडी फिनो की  एक किताब पढ़ रहा था उसमे  लिख...

एक कदम तालिम की ओर । आओ बने गंभीर शिक्षा के प्रति।।

चित्र
ﺍلرَّﺣِﻴﻢ*  *अस्सलामु अलेयकुम व रहमतुल्लाही व बराकाताहु* आज अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट ने  एक नये व्हाटाप्स ग्रूप क़ो क़ो creat किया हैं । जिसका नाम ''एक क़दम तालीम की ओर ''रखा गया हैं । जिसका उदेश्य ---- (1)मोयला कौम के जो छात्र छात्राएं पढ़ने मे होशियार हैं , लेकिन परिवार की आर्थिक स्थति दयनीय होंने तथा मार्गदर्शन के अभाव से वो पढ़ाई नही कर पाते हैं , या पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देते हैं , उन  क़ो आर्थिक सबल देने  के साथ साथ उचित गाइडेन्स देना और उसको मोटिवेट करना । (2)हमारा फोकस अभी केवल उन बच्चों पर हैं जो 10th , 11th , 12th और B.A., B.COM , B.S.C., और कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे हैं । या फिर किसी भी तरह का प्रोफेशनल कोर्स कर रखा हैं और वो कॉम्पीटिशन की तैयारी करना चाहता हैं । (3)हमारा उदेश्य कौम के    बच्चों क़ो ज़्यादा से ज़्यादा R.A.S.की तैयारी करवाना , ज़्यादा से ज़्यादा S.S.C. Exam की तैयारी करवाना , U.P.S.C.exam की तैयारी करवाना , I.A.S.की तैयारी करवाना , कोई C.A.की तैयारी करना चाहता हैं उसकी मदद करना , P.M.T.की तैयारी करवाना , और जो भी...

Study survey for moyla society students...

चित्र
👏🏻👏🏻👏🏻अपील 👏🏻👏🏻 अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट से के व्हाटाप्स ग्रूप से  जुड़े मेरे  5000 अज़ीज़ साथियों साहब दो तीन दिन से अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा स्टडी सर्व किया जा रहा है , जिसमे मोयला समाज से जुड़े सभी बच्चो जो क्लास 10,11,12,कॉलेज ओर किसी भी तरह की कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे है उसके फॉर्म भरे जा रहे है । साहब लगभग 150 से ज़्यादा फॉर्म भर चुके है , ये हमारे लिये बहुत खुशी की बात है । साहब जैसे ही समाज के सभी छात्रो का डाटा आ जायेंगा , अब समाज के ट्रस्टी ओर शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ लोग मिलकर इस पर बहुत बड़ा काम करने जा रहे है आप सभी भाइयों से दरखास्त है की आप अपने बच्चे , आपके गाँव मे पढ़ने वाले सभी बच्चे , और आपके जितने भी आस पास के जान पहचान वाले बच्चे है उन सभी क़ो फॉर्म जरूर भरवाए । हम चाहते है की हर गाँव से हमारे कौम के बच्चे हर फील्ड मे काम करे चाहे वो पोलीस महकमा हो या कोई और महकमा हो । जनाब आप भाइयों की थोड़ी सी मदद किसी बच्चे की जिंदगी बना सकती है । मेहरबानी करके आज अपने आस पास के सभी बच्चो के फॉर्म जरूर भरवाए । अ...

आप समाज मे जो घनघोर अंधेरा हैं उसमे उजियारा फैला दो , यानी हमारी कौम क़ो तालीम की डोर से जोड़ दो साहब ।

असलावालेइकूम ग्रूप से जुड़े मेरे भाइयों , साथियो । साहब समय मिले तो मेरे इस मेसेज क़ो पढ़ें । ✍✍✍ अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट और सभी ग्रूप admino की जानिब से । ऐ !मेरे समाज के लोगो तू कलबे तिरगी से नूर पैदा कर दे , तेरी पिनहा कूव्व्तो से आज तू दुनियां क़ो दंग कर दे ...... तू मिटा दे इमतिआजे आपसी बेर विरोध ..... तू साबित कर दे हाबीए नौअए बशर , मर्द यूं ही मोहरे लगाते हैं जबींने वक़्त पर .... करवटें दुनियां की तेरा कैसर ढा सकती नही , आंधियां तेरे चिरागों क़ो बुझा सकती नही ... अर्थात-- ऐ ! मेरे मोयला समाज के 2500भाइयों ! आप समाज मे जो  घनघोर अंधेरा हैं उसमे उजियारा फैला दो , यानी हमारी कौम क़ो तालीम की डोर से जोड़ दो साहब । मेरे समाज के भाइयों आपमे छुपी हुई बेशुमार शक्तियां हैं , उस शक्तियो का प्रॉपर उपयोग करके इस जमाने क़ो असम्भित कर दो । ऐ ! मेरे मोयला समाज के भाइयों मिटा दो आपसी बेर विरोध और एक हो जाओ समाज के लिये , अपने लिये नही सही अपनी औलाद की खातिर एक हो जाओ । । ऐ ! इंसानी किश्ती के खेवेईया , आप अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करके शूरवीर की तरह साबित कर...

युवा पीढ़ी अपना लक्ष्य बनाए और मेहनत करे । बिना मकसद के यूं अपनी जिंदगी बर्बाद ना करे ।

चित्र
ओह मेरे कौम के भाइयों ! हम मारवाड़ी हैं , और  मारवाड़ी लोग जो दूसरे कौम के हैं वो चाहे पुरोहित हो , या कलबी हो ,  हाथ मे अंगोसा , एक विमल गुटका का खाली बेग और उसमे दो जोड़ी कपड़े और मन मे कुछ करने की हिम्मत लेकर मारवाड़ से बाहर निकले हैं , वो आज बेंगलूर , मेसूर , बॉम्बे , आन्ध्रा या तक पूरे भारत और दुनियां के हर कोने मे फैल गये हैं।  और व्यापार कर रहे हैं और हमारी कौम के लोग मारवाड़ मे रहकर भी कुछ ज़्यादा नही कर पा रही हैं । ये  लोग राशन कार्ड की जगह पेन कार्ड , बस की जगह हवाई जहाज और हिन्दी की जगह फ्रेंच और अंग्रेजी बोलते हैं,  और हमारी कौम का ये हाल हैं की हम हिन्दी भी नही बोल पाते हैं । आज दूसरी कौम के लोग सी ए, मेनेजमेंट , होटेल व्यापार , ज्वेलरी , रियल स्टेट , बिज़्नेस और ब्रिटेन और अमेरिका की बाते करतें हैं , और हम लोग बिरियानि , लेग पीस , किसके शादी मे क्या बनाया  उसके घर मे फलां आदमी क्यो आता हैं , मदरसा या मस्जिद का काम ये क्यो देख रहा हैं ,राशन कार्ड की सस्ती चीनी , केरोसिन की लाइन , दो रुपए के गेहू की लाइन मे उलझे हुए हैं । अखिल भारतीय़ मोयला सम...

हमारी मोयला कौम के लोग हमेशा से ही मेहनत , कर्मठ , वफ़ादार , प्रतिभाशाली और हुनरमंद रहा हैं । देश दुनिया के इस दौर मे हम समय के साथ नही दौड़े तो बहुत पीछे रह जाएंगे ।

चित्र
ऐ ! मेरे समाज के 14पट्टियों के साथियों । हमारा कौम का  उद्वार हाइयर शिक्षा , व्यवसायी बनाने वाले रोज़गार तथा acha आचरण व नेतिकता मे निहित हैं । हमे फालतू की बहस , या फालतू की बातो मे अपना  कीमती  समय बर्बाद नही करना हैं । आज हमारे मोयला समाज मे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको दो वक़्त की रोटी नसीब नही होती हैं । ना उनके पास खेतीबाड़ी हैं , ना रोज़गार हैं,  ना ही नौकरी हैं , ना शिक्षा हैं या तक दफनाने के लिये गांव मे कब्रस्तान तक नही हैं । व्हाटाप्स पर केवल बाते करने से कुछ होंने वाला नही हैं । देश मे एक और दूसरी कौम के लोग दिनोदिन आगे बढ़ रहे हैं , वही हम लोग अभी लेग पीस तक सीमित रह गये हैं । अगर आज मोयला कौम क़ो आगे बढ़ना हैं ,  इस जमाने , इस दुनियां से मुकाबला करना हैं तो हमे खुद क़ो आगे बढ़ना होगा । हमे हर गांव , हर कस्बे , शहर और विदेश मे हर तरह के बिज़्नेस मे प्रवेश करना होगा । आज हमे दूसरी कौम जो बिज़्नेस मे आगे हैं , उससे बिज़्नेस के गुर सीखने हैं ना की उनको बुरा कहना हैं । हमारी मोयला कौम के लोग हमेशा  से ही मेहनत , कर्मठ , वफ़ादार , प्रतिभाशाली...

काश मेरी ही बिरादरी वाले मुझसे लड़े न होते तो..?????????

चित्र
एक बार कुत्ते और गधे में शर्त लगी कि जो दौड़ कर पहले पहुचेगा वो सत्ता के सिंहासन पर बैठकर राज़ करेगा.... दौड़ शुरु हुई.... कुत्ता खुश था.... उसने सोचा वो तो तेज़ दोडता है.... गधे को तो यूँ ही हरा देगा.... पर उसे क्या मालूम था की हर एक मुहल्ले चौक पर बहुत से कुत्ते हैं और वो उसे आगे जाने ही नही देगे.... हुआ भी ऐसा ही..... हर चौक पर स्थानीय कुत्तों ने उस पर जानलेवा हमला किया.... वो बहुत से कुत्तों से लड़ता हुआ जैसे तैसे पहुंच गया.... लेकिन वहाँ जाकर देखा कि गधा सत्ता के सिंहासन पर बैठकर राज कर रहा है..... हताश घायल कुत्ता बोला.... काश मेरी ही बिरादरी वाले मुझसे लड़े न होते तो..? ये गधा इस सिंहासन तक कभी नही पहुंच पाता.... जरा सोचिए गलती कहाँ हो रही है. उदाहरण जानवरों का जरूर हैं पर बात तो इंसानों के लिये सोचने वाली हैं !! *सोचो*: हमे जिससे *हसद* है अगर वो हमसे ज्यादा फायदा समाज को करा सकता है, तो हमे उसे साथ देना चाहिए, क्योंकि समाज के फायदे में हमारा फायदा छुपा हुआ है और समाज के उज्ज्वल भविष्य में हमारी औलाद का उज्जवल भविष्य छुपा हुआ है। *खतरा*: अगर हमारी तरफ स...

अक अपना हक लेना है तो सियासत और तालीम के मैदान में उतरो और उस जगह घुसने प्रयास करो जहां कानून बनते हैं जहां से कानून पास होते हैं।

चित्र
 अकबरुद्दीन ओवैसी बार बार कहते हैं ''रोड पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने से कुछ नही होता.. इस तरह आप अपनी कोई बात नही मनवा सकते उलटा लाठी खाओगे या फिर प्लेट गन की गोली.. अगर अपनी बात मनवाना अपना हक लेना है तो सियासत और तालीम के मैदान में उतरो और उस जगह घुसने प्रयास करो जहां कानून बनते हैं जहां से कानून पास होते हैं।'' मैं अकबरुद्दीन ओवैसी साहब की इस बात से पूरी तरह से मुत्तफिक हूँ और अक्सर ध्यान भी देता हूं जब कहीं मुसलमानो के खिलाफ कोई काम होता है तो मुसलमान सबसे पहले धरना प्रदर्शन के लिए कूद पड़ता है लेकिन आज तक एक भी धरना से कोई एक मसला हल नही हुआ है, लोग दो दिन तक अपनी अपनी पब्लिकसिटी लेते हैं और फिर अपने अपने काम मे लग जाते हैं। लेकिन सियासत और तालीम के जरिये आप गौर फरमाएं तो हैदराबाद मजलिस टीम अपना हर हक़ वसूल करती है दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्य महारास्ट्र में मजलिस के 2 शेर हैं जो मुसलमानो के खिलाफ होने वाली हर घटना पर मुख्यमंत्री से जवाब तलब करते हैं मस्जिद में अज़ान का मसला हो या कब्रिस्तान की जमीन का मसला हो उसको तुरंत हल करते हैं और वक़्फ़ की जमीन से लेकर स्कूल ...

मोयला कौम के भाइयों ! समय के साथ स्वयं क़ो बदलो । देश विदेश मे हमारे आस पास के जीवन शैली तकनीक, विज्ञान , विचार , व्यापार मे तेजी से बदलाव हो रहे हैं अगर हम समय के साथ नही चले तो हम बहुत ही पीछे रह जाएंगे ।

चित्र
मोयला कौम के भाईयो तालीम की ओर बढ़ो , , , , ' ' ख्वाहिशों से नही गिरते फूल झोली मे मेहनत कर्मं की शाखा क़ो हिलाना होगा कुछ नही होगा सिर्फ कोसने से अंधरे क़ो अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा ' ' ऐ ! मेरे कौम के लोगो समय पुकार रहा हैं , वातावरण बदल रहा हैं । हमारे कौम का भला हाइयर शिक्षा , ऊंच  नौकरी , व्यापारी , धनी बनाने  वाले रोज़गार एवं उधम और ऊंच आचरण मे निहित हैं । साहब गरीबी और भुखमरी सबसे बड़ा रोग हैं , ये सभी दुखो की जननी हैं , गरीब रहकर अपना जीवन बर्बाद कर देना कोई आदर्श नही हैं । ओह मेरे कौम के भाइयों , गिनाय्तो आखिर कब तक निहारते रहोंगे दूसरो की दौलत ?आखिर कब तक आप तालीम से अपनी औलाद  क़ो दूर रखोगे ? कब तक ये कहते रहोंगे पैसे वाले क़ो मेरे जूती की नोक पर रखता हू ? साहब कब तक ?मेरे कौम के भाइयों कब तक  ?मेरे साथियों  और मेरे आदरणीय बुजुर्गो आखिर कब तक ? सर समय की मांग हैं आप नौकरियो पर कब्ज़ा करो , और बिज़्नेस संभालो । मै समाज के उन भाइयों से भी कहना चाहता हू जो राजनेतिक पार्टियो से जुड़े हैं , मुझे इससे कोई मतबल नही हैं की आप कौनसे पार...

क्या हमारी कौम मे प्रतिभाओ की कमी हैं ?

चित्र
साहब कल मै डॉक्टर जमील से  मि  जो ज़कात के पैसे से पूरी मुस्लिम कौम के छात्र छात्राओ  क़ो IAS की कोचिंग  फ्री करवाते हैं , इस साल उनके कोचिंग से  26कलेक्टर बने । जनाब उनसे मिलकर मुझे बहुत कुछ सीखने क़ो मिला । उनसे ये मेरी मुलाक़ात तालीम से संबंधित थी ,हर बात क़ो मै लिख नही सकता लेकिन  उनकी एक बात बहुत ही बढ़िया लगी , उन्होने कहा की तालिब बचत करना सीखो । मेंने पूछा सर वो कैसे ? जनाब बोले की आप दिन मे  दो चाय पीते हो तो एक पिये । दिन मे आप 5 सिगरेट पीते हो तो छोड़ देवे या कम से कम पिये । दिन बीडी , गुटका , पान कितने खाते हो ? मकान बड़ा हो तो छोटा किराए पर लेवे और आप जितना हो सके कम से कम खर्च करे आप शादियॉं मे , डेकोरेशन , बेतुके टेलीविजन , जरूरत से ज़्यादा इलेक्ट्रिक सामान और लुभावने विज्ञापन मे ना उलझे और ना ही फालतू पैसे खर्च करे इनमे जितना ज़्यादा बचत करतें हो वो अपनी कौम के तालीम पर लगाये । और आप 5 साल मे रिज़ल्ट देखो । साहब बोलते हैं की आज दिन तक मेंने कभी भी मिठाई नही खरीदी । मुझे मीठा खाने का मन हुआ तो गुड़ खा लिया , तिल का लड्डू खा लिया , म...

मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो,अगर वाकई मे इंसान ही हो तो आंसुओं और मज़बुरियो से बना खाना छोड़ दो..

चित्र
मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो... जो आप सजधज कर जीमण जीमने जाते हो ना.. तुम्हारे उसी  *एक समय के जीमण की कीमत* आप तो मज़े से जीमण खा रहे होते हो.. लेकिन कभी उस विधवा औरत के बारे मे भी सोचा.. जो अब भी घर के अंधेरे कमरे मे किसी कोने में भरी गर्मी मे भी कम्बल ओढकर बैठी ुई है ..वो 8-10 दिनो से लगातार रो रही है और उसके आंसु सुखते तक नहीं है.. वो ना जाने कितने दिनों से भूखी होगी.. जिसे बाकी की सारी उम्र अपने पति के बिना सादगी से काटनी पड़ेगी... मृत्यु भोज का लुत्फ उठाने वालो.. उन बच्चों के बारे में भी सोचो.. जिनके सर से अपने बाप का साया उठ चुका है.. और जो हफ़्ते दस दिन से भूखे प्यासे आपके खाने पीने की ज़रूरतो को पुरा करने मे लगे हुए हैं.. इस मृत्यु भोज के लिए चाहे कर्ज ले या ज़मीन बेचे.. चाहे बच्चों की पढ़ाई छुटे या कम उम्र में ही मज़दुरी करनी पड़े.. पैसे तो उन्ही को चुकाने है.. आपको तो आपके जीमण से मतलब है..कभी उनकी आँखों मे आंखें डालकर देखना.. कर्ज़ चुकाने की टेंशन साफ दिखाई देगी.. ''अगर वाकई मे इंसान ही हो तो आंसुओं और मज़बुरियो से बना खाना छोड़ दो'' खुशी के मौ...

आइये बेहतरीन भविष्य के लिए आज से शिक्षा का दामन थामें।abmsss

चित्र
.                            तहरीर                        #मैं_मुसलमान_हूँ (नोट-मै चाहता हूँ हर एक मुस्लिम इस तहरीर को अपनी वाल पर लगाए, इस्लाह के लिए) मै मुसलमान हूँ, मै प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,एमपी, एमएलए नही बन सकता, क्योकि मेरी तादाद कम है और जातिवाद ज्यादा,  लेकिन मैं कलेक्टर, एडीएम, तहसीलदार, कमिश्नर, एसपी, डीएसपी तो बन ही सकता      लेकिन मै निकम्मा हूं, मुझे नेता नगरिया जैसा सीधा- सीधा खाने को चाहिए, जिसमे दो-चार आस-पास भाई-भाई करते हुए मेरे इर्द-गिर्द घूमे।        मुझ से घंटो पढ़ाई नही होती, अगर मैं पढ़ने लग गया तो चौराहों की रोनके ख़त्म हो जाएगी, जो की मै होने नही दूंगा, मै पढ़ गया तो गुटखा, पाउच, शराब, चरस गांजा, तास पत्तियां छूट जाएगी जो की मै छोड़ना नही चाहता।         मै पढ़ गया तो मोहोल्ले की रोनक कम हो जाएगी, दिन भर आवारा गिर्दी इन्ही मोहोल्ले में ही तो करता हूँ मै,  हां! काम ...

आइये कदम बढायें शिक्षा की ओर,समाज का करें नवनिर्माण

चित्र
' ' एक क़दम तालीम की ओर ' ' ग्रूप मे उन्ही लोगो क़ो जोड़ा जाये जो ये चाहते हैं की कम से कम 2-5 साल मे समाज से ज़्यादा से ज़्यादा    बच्चे डॉक्टर  बने ,nursing ऑफीसर बने , प्रसाशनिक सेवा जैसे  sdm बने 'तहसीलदार बने  कलेक्टर बने , ज़्यादा से ज़्यादा पोलीस महकमे मे जाये , आर्मी मे जाये NEAVY , BSF , CISF , , ग्रामविकास अधिकारी बने  , पटवारी , तहसीलदार , अध्यापक , इंजिनियर मे , मेनेज्मेंट मे , इनकम टेक्स ऑफीसर बने ,C.B.I मे सेलेक्शन हो , और बहुत कुछ । इन     बच्चों क़ो कोटा PMT  के लिये भेजना , जयपुर R.A.S.की तैयारी के लिये भेजना , I.A.S.की तैयारी के लिये देल्ही , U.P.S.C., S.S.C.की तैयारी करवाना । इन  बच्चों के लिये रूम का किराया और कोचिंग फीस  की व्यवस्था करना । इन बच्चों के लिये motivational क्लास और काउसलिंग करना बच्चों के scan करना और करीम करीम बच्चों का चयन करना और उनकी रुचि के मुताबिक कोचिंग उपलब्ध करवाना । एक दो दिन मे हम ओनलाइन फॉर्मभरने के लिये लिंक भेज देंगे । ग्रूप से जुड़े प्रत्येक भाई की जिम्मेदारी होगी की वो अपने...

Abmsss मोयला समाज में जगा रहा है उम्मीद का दिया,आईये जुड़े ट्रस्ट से

Beautiful story एक घर मे *पांच दिए* जल रहे थे। एक दिन पहले एक दिए ने कहा - इतना जलकर भी *मेरी रोशनी की* लोगो को *कोई कदर* नही है... तो बेहतर यही होगा कि मैं बुझ जाऊं। वह दिया खुद को व्यर्थ समझ कर बुझ गया । जानते है वह दिया कौन था ? वह दिया था *उत्साह* का प्रतीक । यह देख दूसरा दिया जो *शांति* का प्रतीक था, कहने लगा मुझे भी बुझ जाना चाहिए। निरंतर *शांति की रोशनी* देने के बावजूद भी *लोग हिंसा कर* रहे है। और *शांति* का दिया बुझ गया । *उत्साह* और *शांति* के दिये के बुझने के बाद, जो तीसरा दिया *हिम्मत* का था, वह भी अपनी हिम्मत खो बैठा और बुझ गया। *उत्साह*, *शांति* और अब *हिम्मत* के न रहने पर चौथे दिए ने बुझना ही उचित समझा। *चौथा* दिया *समृद्धि* का प्रतीक था। सभी दिए बुझने के बाद केवल *पांचवां दिया* *अकेला ही जल* रहा था। हालांकि पांचवां दिया सबसे छोटा था मगर फिर भी वह *निरंतर जल रहा* था। तब उस घर मे एक *लड़के* ने प्रवेश किया। उसने देखा कि उस घर मे सिर्फ *एक ही दिया* जल रहा है। वह खुशी से झूम उठा। चार दिए बुझने की वजह से वह दुखी नही हुआ बल्कि खुश हुआ। ...

Abmsss तालिम सर्वे link यह रही ,यहॉ से करे आवेदन

चित्र
✍✍सूचना ✍✍✍ ' ' ' तालीम के द्वारा ही एक बेहतर समाज की रचना की जा सकती हैं , तालीम का उदेश्य केवल समाज कल्य़ाण होना चाहिए । जो माता पिता अपने बच्चों शिक्षा नही देते वे बचो के शत्रु के समान हैं ' ' आज दिनांक 7/10/2018 से 30/10/2018 तक अखिल भारतीय़ मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा स्टडी सर्वे किया जायेंगा , जिसमे आप अपने बच्चे का  ऑनलाइन फॉर्म जरूर भरे ✍।  आप अपने गांव , पड़ोसी गाँव और अपने सम्बन्धियों क़ो जरूर बताये ताकि प्रत्येक गाँव से बच्चे फॉर्म भर सके । ✍फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर हैं । 30अक्टूबर के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नही किये जायेंगे । ✍20 नवम्बर तक पूरा स्टडी सर्वे का डाटा तैयार कर लिया जायेंगा इन्शाल्लाह । ✍स्टडी सर्वे का उदेश्य समाज मे जो होनहार और प्रतिभाशाली     ,बच्चे हैं , और  आगे पढ़ाई करना चाहते हैं , उनकी काउंसलिंग करना , उनको मोटीवेट करना ,  उनको अपनी रुचि के आधार पर कोचिंग उपलब्ध करवाना और उनको समाज के भामाशाहों के द्वारा  आर्थिक सबल देना ✍हमारा मक़सद समाज मे ज़्यादा से ज़्यादा तालीम बढ़े , क्योकि कोई भी कौम ब...